2022 Maruti Suzuki Grand Vitara: हाल ही में देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने Grand Vitara को पेश किया था और साथ ही कंपनी ने इसकी प्रीबुकिंग 11 जुलाई को शुरू कर दी थी, बुकिंग के तुरंत बाद इसे ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलनी शुरू हो गया था। सिर्फ 30 दिनों में ही इसने 33,000 बुकिंग का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। खबरों के मुताबिक कंपनी अगले माह Maruti की Grand Vitara को लॉन्च कर सकती है, पर लॉन्चिंग से पहले ही Maruti की Grand Vitara ब्लॉकबस्टर बन गई है, जानिए कैसे…
2022 Maruti Suzuki Grand Vitara
मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी नई Maruti Suzuki Grand Vitara से पर्दा उठाया था। महज 30 दिनों में ही इसे 33,000 बुकिंग का सीधे सीधे मतलब हर दिन मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा के 1000 यूनिट्स के बुक होना हैं। हालांकि, कंपनी इसकी कीमतों का खुलासा अगले महीनें कर सकती है। आपको ये भी बता दें कि मारुति की ये कार देश की सबसे ज्यादा माइलेज वाली एसयूवी है। आने वाली इस कार का सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Skoda Kushaq, MG Astor, Kia Seltos और Toyota Urban Cruiser Hyryder जैसी कारों से होने वाला है।
और पढ़िए –Kia Seltos: किआ सेल्टॉस का तहलका जारी, सेल का बनाया नया रिकॉर्ड, जानें खूबियां
2022 Maruti Suzuki Grand Vitara का इंजन
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा दो पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध होगी। इन दो इंजन में पहला 1.5 Intelligent Electric Hybrid और दूसरा 1.5 K-Series Mild Hybrid है। इसके ट्रांसमिशन में इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड ट्रिम ई सीवीटी और पैडल शिफ्टर्स के साथ 6 स्पीड ऑटोमेटिक स्मार्ट हाइब्रिड ट्रिम में 5-स्पीड मैनुअल शामिल हैं। इसके वीवीटी पेट्रोल इंजन की बात करें तो यह 21.11 किलोमीटर प्रति लीटर और हाइब्रिड वेरिएंट 27.97 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देता है।
इस एसयूवी की लंबाई 4345 मिलीमीटर, चौड़ाई 1795 मिलीमीटर और ऊंचाई 1645 मिलीमीटर होगी और इसके व्हीलबेस 2600 मिलीमीटर के दिए गए है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By