Zodiac Signs With True Friendship: दोस्त तो हर किसी के होते हैं, लेकिन आज के समय में सच्चे दोस्त बहुत कम ही लोगों के पास होते हैं जो हर मुश्किल में साथ देते हैं। ऐसा अक्सर होता है कि जिसे हम अपना सच्चा दोस्त मानते हैं, वहीं मुश्किल समय पर पीठ दिखाकर भाग जाता है तो आज इस खबर में कुंडली अनुसार जानेंगे कि कौन से राशि दोस्ती निभाने में पक्के और सच्चे होते हैं। साथ ही किन राशि वालों से दोस्ती करनी चाहिए। आइए इस खबर में विस्तार से जानते हैं।
मकर राशि
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मकर राशि के लोग बेहद ही सच्चे और ईमानदार होते हैं। उनकी दोस्ती बिल्कुल सच्ची होती है। यदि मकर राशि के लोगों का कोई मित्र कर्क राशि का है तो ये जो भी बोलें उन्हें धैर्य के साथ सुननी चाहिए। माना जाता है अगर उनकी बात धैर्य से न सुनी जाए तो यह बहुत जल्दी नाराज होते हैं। कहा जाता है कि यदि कर्क राशि के लोग आपके दोस्त हैं तो वे जो भी बात कहें उनके बीच में रोक-टोक नहीं करनी चाहिए। वैदिक शास्त्र के अनुसार, वृश्चिक और मीन राशि वालों की दोस्ती खूब जमती है। वे दोनों राशियां एक दूसरे के प्रति बेहिसाब दोस्ती निभाते हैं।
यह भी पढ़ें- जनवरी में होगा 4 बड़े ग्रहों का गोचर, 3 राशि वालों को मिलेगा बंपर लाभ
कुंभ राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंभ राशि के लोग अपने विचारों के स्वतंत्र होते हैं। कुंभ राशि वालों को तटस्थ और तुलनात्मक दृष्टिकोण रखने वाले दोस्त बेहद पसंद आते हैं। ऐसे में कुंभ राशि के जातकों को मिथुन या तुला राशि वालों के बीच दोस्ती बेहद गहरी होती है। इन राशियों की दोस्ती बहुत अच्छी होती है। यह अपनी दोस्ती निभाने में किसी की परवाह तक नहीं करते हैं।
मीन राशि
शास्त्र के अनुसार, मीन राशि वालों की दोस्ती बात करें तो उनकी दोस्ती बहुत ही अच्छी होती है। मीन राशि वाले लोग हर किसी के जरूरत के समय खड़ा रहते हैं। साथ ही अपने दोस्तों के हर परेशानियों में साथ रहते हैं। मीन राशि के लोग दोस्ती के मामले में बेहद सतर्क रहते हैं। कहा जाता है कि मीन राशि के लोगों की दोस्ती काफी फायदेमंद रहता है। साथ ही मीन और कर्क राशि वालों की दोस्ती अच्छी बनती है।
यह भी पढ़ें- 18 जनवरी को शुक्र व बुध मिलकर बनाएंगे लक्ष्मी नारायण राजयोग
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।










