Zodiac Signs: समय के साथ रिश्ते में बदलाव भी देखने को मिला है। पहले जहां सात जन्मों तक साथ रहने की कसम खाया करते थे। वहीं, 7 दिन भी झेलना मुश्किल हो जाता है। इसके पीछे की वजह सिर्फ और सिर्फ रिश्ते में एक दूसरे पर विश्वास न करना होता है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र में तो कुछ राशियों को ही दिल तुड़वाने के लिए माहिर बताया गया है। 12 राशियों में तीन ऐसी राशियां बताई गई हैं जो दिल जोड़ने से ज्यादा तोड़ने का काम करती हैं। इस तरह के गुणों के साथ गुणी होते हैं कि सिर्फ 5 मिनट में ब्रेकअप करा सकते हैं। आइए जानते हैं वो 3 राशियां कौन सी हैं?
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोग तेज दिमाग के होते हैं। बहुत जल्दी किसी की भी बात समझ लेते हैं। इस राशि के लोग दिल तोड़ने में माहिर भी होते हैं। मन की बात आसानी से कह देते हैं जिस वजह से इनका रिश्ता भी लंबे समय तक नहीं रहता है।
कर्क राशि
कर्क राशि के लोग मूडी टाइप होते हैं और बहुत जल्दी मूड बदल जाने के कारण किसी रिश्ते में ज्यादा देर तक टिक नहीं पाते हैं। इन्हें अपने सामने किसी की फीलिंग्स नहीं दिखती है और जब बात खुद पर आती है तो किसी का भी दिल तोड़ सकते हैं। रचनात्मकता और भावुकता के बीच इनके लिए ईगो सबसे बड़ा होता है जो किसी का भी रिश्ता तुड़वा सकता है। भावनाओं को आहत होने पर बदला लेने में नंबर होते हैं।
ये भी पढ़ें- Numerology: पति के कदम से कदम मिलाकर चलती हैं इन तारीखों में जन्मी लड़कियां!
कन्या राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कन्या राशि के लोग आलोचना करने वाले होते हैं। इसके अलावा अंतर्मुखी भी होते हैं। कोई इन्हें दुखी या परेशान करता है जो फिर बात जब भावुकता को चोट पहुंचाने की आती है तो उसे कभी नहीं भूलते हैं। बहुत आसानी से किसी का भी दिल तोड़ देते हैं। किसी का भी ब्रेकअप करवाने में भी माहिर होते हैं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।