Zodiac Signs: कहते हैं किसी भी व्यक्ति को जिंदगी में एक बार प्यार जरूर होता है। चाहे वो स्कूल या कॉलेज के समय हुआ हो या फिर शादी के बाद हुआ हो, जिंदगी में प्यार कुछ समय के लिए ही सही लेकिन अपनी जगह बना ही लेती है। एक अच्छे रिश्ते को बनाए रखने के लिए प्यार का होना बहुत जरूरी भी होता है। शादी से पहले या बाद में खुशनुमा जिंदगी के लिए प्यार और विश्वास इन दोनों की खास भूमिका होती है। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो जल्दी किसी के भी प्यार में नहीं पड़ते हैं और अगर प्यार कर लिया को जीवन भर साथ निभाना ही पसंद करते हैं।
ज्योतिष शास्त्र में कुछ राशियों के बारे में कहा जाता है कि वो जल्दी किसी से प्यार नहीं करते हैं इस मामले में खुद को कठोर दिल का दिखाते हैं, लेकिन प्यार के मामले में ईमानदार होते हैं और पार्टनर को खूब प्यार करते हैं। आइए जानते हैं वो तीन राशियां कौन सी हैं?
कन्या राशि
कन्या राशि के स्वामी ग्रह बुध हैं। इस राशि के लोग बड़े ही समझदार होते हैं। किसी भी तरह का फैसला जल्दबाजी में नहीं लेते हैं। जल्दी हर किसी को सलाह भी नहीं देते लेकिन अगर सलाह दी है तो वो सामने वाले के लिए काम की साबित होती है। रिलेशनशिप में जल्दी पड़ना पसंद नहीं करते, जिससे भी प्यार करते हैं तो अच्छे तरह से करते हैं। विश्वास बनाकर रखना और रिश्ता बचाकर रखना अच्छे से आता है।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के स्वामी ग्रह मंगल है और इस राशि के लोगों प्यार के मामले में जल्दी आगे नहीं दिखेंगे लेकिन अगर किसी से प्यार करेंगे तो उम्र भर साथ निभाना पसंद करेंगे। इस राशि के लोग बहुत वफादार होते हैं। ये किसी का विश्वास नहीं तोड़ते हैं और बहुत वफादार होते हैं। इन लोगों के मन में ईर्ष्या की भावना होती है। अपनी तारीफ सुनने में खास दिलचस्पी रखते हैं।
ये भी पढ़ें- Gemstone: मंगल ग्रह का रत्न इन 2 राशियों के लिए भाग्यशाली!
कुंभ राशि
कुंभ राशि के स्वामी ग्रह कर्मफल दाता शनि हैं और इस राशि के लोग जल्दी किसी पर विश्वास नहीं करते हैं, लेकिन अगर कर लेते हैं तो सामने वाले का विश्वास भी कभी खुद तोड़ना पसंद नहीं करते हैं। प्यार के मामले में थोड़े अलग किस्म के हैं जल्दी इन सब में पड़ते नहीं है लेकिन अगर किसी के साथ रिलेशनशिप में आ गए तो उसका साथ, सात जन्मो तक निभाना चाहते हैं। प्यार के मामले में ईमानदार होते हैं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।