Shukra Gochar 2025 : शुक्र एक शुभ और सॉफ्ट ग्रह है, जो वृषभ और तुला राशि के स्वामी है। ज्योतिष में शुक्र को प्यार, खूबसूरती, धन, सुख और वैभव का ग्रह माना जाता है। वहीं, मेष राशि मंगल की राशि है। यह जोश, हिम्मत और नई शुरुआतों का प्रतीक है। मीन राशि में शुक्र सुपर स्ट्रॉन्ग होते हैं, लेकिन मेष में उनकी वाइब थोड़ी बोल्ड और फास्ट हो जाती है।
31 मई 2025 की सुबह 11:42 बजे शुक्र मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे। शुक्र का मेष में जाना एक खास ऊर्जा लेकर आएगा, जिससे कई राशियों के लिए रिश्तों, करियर और फाइनेंस के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आएगा। कुछ राशियों के लिए यह गोचर बहुत ही लकी रहेगा, क्योंकि शुक्र की शुभता और मेष की तेज एनर्जी मिलकर उनके जीवन में कमाल करेगी।
मेष की अग्नि तत्व वाली राशि और शुक्र की रोमांटिक व सौम्य एनर्जी का मेल एक डायनामिक कॉम्बिनेशन बनाता है। यह गोचर रिस्क लेने, रिलेशनशिप में नए कदम उठाने और फाइनैंशियल ग्रोथ के लिए बूस्ट दे सकता है। शुक्र मेष में 29 जून 2025 तक रहेंगे, यानी करीब एक महीने तक यह एनर्जी काम करेगी। इस दौरान कुछ राशियां बहुत अधिक फायदे में रहेंगी। आइए जानते हैं कौन-कौन सी राशियां हैं, जिनको लाभ होगा और उनके लिए क्या खास होगा?
मेष राशि
शुक्र का आपकी राशि में आना एक बड़ा टर्निंग पॉइंट होगा। शुक्र आपके पहले हाउस में होंगे, जो आपकी पर्सनैलिटी, लुक्स और कॉन्फिडेंस को हाईलाइट करेगा। इस दौरान आपका चार्म और अट्रैक्शन लेवल पीक पर रहेगा, जिससे लोग आपकी तरफ खिंचे चले आएंगे। मेष राशि वाले जो सिंगल हैं, उनके लिए यह न्यू रिलेशनशिप शुरू करने का बेस्ट टाइम है। अगर आप रिलेशनशिप में हैं, तो पार्टनर के साथ बॉन्डिंग और गहरी होगी। नौकरी या बिजनेस में क्रिएटिव आइडियाज काम आएंगे। नए मौके आपके दरवाजे पर दस्तक दे सकते हैं। फाइनेंस के मामलों में थोड़ा ध्यान रखें, क्योंकि लग्जरी चीजों पर खर्चा बढ़ सकता है।
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के 11वें भाव में शुक्र रहेंगे। यह भाव दोस्तों, सोशल सर्कल और इनकम से जुड़ा होता है। यह टाइम आपकी सोशल लाइफ को सुपर एक्टिव करेगा। आप नए दोस्त बनाएंगे, और पुराने कनेक्शन्स से भी आपको फायदा होगा। अगर आप बिजनेस करते हैं, तो नेटवर्किंग से डील्स फाइनल हो सकती हैं। पार्टनरशिप या ग्रुप प्रोजेक्ट्स से फाइनेंशियल ग्रोथ के चांस भी बढ़ेंगे। प्यार में भी रोमांस का तड़का लगेगा। मिथुन राशि वाले जो सिंगल हैं, उनकी लाइफ में कोई खास व्यक्ति आ सकता है।
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए इस गोचर से शुक्र 9वें हाउस में होंगे, जो लक, हायर स्टडीज और ट्रैवल से जुड़ा होता है। यह गोचर आपके करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। अगर आप जॉब में प्रमोशन या नई ऑपर्चुनिटी ढूंढ रहे हैं, तो यह टाइम आपके लिए लकी रहेगा। बिजनेस में फॉरेन कनेक्शन्स या ट्रैवल से फायदा हो सकता है। स्टूडेंट्स को पढ़ाई या रिसर्च में सक्सेस मिलेगी। लव लाइफ में पार्टनर के साथ ट्रिप प्लान करने का यह अच्छा मौका है। आपकी पब्लिक इमेज और रेप्युटेशन भी इस दौरान चमकेगी।
तुला राशि
तुला वालों की राशि के स्वामी स्वयं शुक्र हैं और मेष राशि में गोचर करने से वे आपके 7वें हाउस पर अपना असर डालेंगे। यह भाव रिलेशनशिप और पार्टनरशिप का होता है। यह गोचर आपकी लव लाइफ को रोमांटिक और हैप्पी बनाएगा। तुला राशि वाले सिंगल लोगों को शादी का प्रपोजल या नया रिलेशनशिप शुरू करने का चांस मिल सकता है। शादीशुदा लोगों की अपने लाइफ पार्टनर के साथ बॉन्डिंग स्ट्रॉन्ग होगी। बिजनेस में पार्टनरशिप से फायदा होगा, और नई डील्स साइन हो सकती हैं। फाइनेंस में भी स्टेबिलिटी आएगी।
धनु राशि
धनु वालों के लिए शुक्र 5वें हाउस में गोचर करेंगे। यह क्रिएटिविटी, रोमांस और फन से जुड़ा होता है। यह टाइम आपकी क्रिएटिव एनर्जी को पीक पर ले जाएगा। अगर आप आर्ट, राइटिंग या किसी क्रिएटिव फील्ड में हैं, तो आपको सक्सेस मिलेगी। लव लाइफ में रोमांटिक मूमेंट्स बढ़ेंगे, और धनु राशि वाले जो लोग सिंगल हैं, उनको कोई स्पेशल मिल सकता है। स्टूडेंट्स का स्टडीज में फोकस बढ़ेगा, और अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे। फाइनेंस में इन्वेस्टमेंट के नए मौके मिल सकते हैं, लेकिन सोच-समझकर फैसला लें।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- मोटा पैसा कमाएंगे इन 5 राशियों के लोग, मंगल और गुरु ने बनाया अर्धकेंद्र राजयोग