Shukra Gochar Rashifal: छठ पूजा के प्रातः अर्घ्य के समय जब भगवान सूर्य उदय हो रहे होंगे, उसी समय धन, वैभव और प्रेम के दाता ग्रह शुक्र भी नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। द्रिक पंचांग के अनुसार, मंगलवार 28 अक्टूबर 2025 की सुबह में 05:17 AM बजे शुक्र ग्रह हस्त नक्षत्र से निकलकर चित्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। छठ जैसे शुभ पर्व पर शुभ ग्रह शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन विशेष महत्व रखता है। ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, शुक्र के इस गोचर का असर यूं तो सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 3 राशियों के जातकों के लिए यह गोचर बेहद फलदायी है। आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए शुक्र का चित्रा नक्षत्र में प्रवेश बेहद शुभ संकेत दे रहा है। धन लाभ के प्रबल योग बन रहे हैं। अटके हुए कार्य पूर्ण होंगे और आर्थिक स्थिरता मिलेगी। करियर में पदोन्नति या नए अवसर सामने आ सकते हैं। प्रेम जीवन में मिठास बढ़ेगी। पारिवारिक माहौल खुशहाल रहेगा और मान-सम्मान की प्राप्ति होगी।
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: पति से ये 4 बातें छिपाना ही है समझदारी, वरना खुशहाल जिंदगी बन सकती है नर्क
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए यह गोचर भाग्यवृद्धि का समय लेकर आया है। लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होंगे। नई योजनाओं में निवेश का अच्छा समय है। कारोबार में विस्तार और लाभ के अवसर बनेंगे। समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। अविवाहित जातकों के विवाह के योग भी बन सकते हैं। प्रेम संबंध मजबूत होंगे और जीवन में सकारात्मकता बढ़ेगी।
तुला राशि
तुला राशि शुक्र की ही राशि है, इसलिए शुक्र का यह गोचर इन जातकों के लिए अत्यंत फलदायी रहेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। आय के नए स्रोत बनेंगे। रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी। कला, सौंदर्य, मीडिया या डिजाइनिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा। वैवाहिक जीवन में सामंजस्य और प्रेम बढ़ेगा। यह समय आत्मविश्वास और आकर्षण में वृद्धि का है।
ये भी पढ़ें: Lucky Zodiac Signs: इन 5 राशियों पर बरसती है मां लक्ष्मी की विशेष कृपा, इसमें कहीं आप भी तो नहीं
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










