Vastu Shastra Sleeping Rules: वास्तु शास्त्र में घर से संबंधित सभी नियम ही नहीं, बल्कि हमारी दिनचर्या के बारे में भी बताया गया है। बता दें कि वास्तु शास्त्र में हमारी उन आदतों के बारे में बताया गया है जिन्हें हम नजरअंदाज कर देते हैं। इन बुरी आदतों की वजह से हमारे जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है। बता दें कि वास्तु शास्त्र में सोने से लेकर उठने तक के सारे नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करना बहुत ही जरूरी है, वरना हमारे जीवन में दोष लग सकता है। आज इस खबर में सोने से लेकर उठने तक के सभी नियमों के बारे में जानेंगे।
यह भी पढ़ें- कुंभ राशि में हुआ पिता और पुत्र का संयोग, 4 राशियों की बदलेगी किस्मत
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूर्व या दक्षिण दिशा में सिर करके सोना चाहिए, लेकिन जो लोग उत्तर या पश्चिम दिशा की ओर सिर करके सोते हैं, उनकी आयु घटती है। साथ ही शरीर में रोग उत्पन्न होता हैं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जो लोग पूरब दिशा की ओर सिर करके सोते हैं, उनके ज्ञान में वृद्धि होती है। साथ ही जो लोग दक्षिण दिशा में सिर करके सोते हैं, उनके धन और आयु में वृद्धि होती है। वास्तु शास्त्र में बताया गया है पश्चिम दिशा में सिर करके सोने से व्यक्ति हमेशा चिंता में रहता है।
यह भी पढ़ें- फरवरी में कब है मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत, जानें शुभ तिथि और पूजा विधि
जानें सोने के वास्तु नियम
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अधमुख, नग्न, या दूसरे के बेड और टूटी हुई चारपाई पर भूलकर भी नहीं सोना चाहिए।
मान्यता है कि जो बेड छोटी हो, टूटी हुई हो, ऊंची हो, मैली हो या नीचे हो, ऐसे बिस्तर पर कभी भी नहीं सोना चाहिए।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पलाश या बांस की लड़की से बने पलंग पर गलती से भी नहीं सोना चाहिए।
मान्यता है कि व्यक्ति को कभी भी सिर को नीचा करके नहीं सोना चाहिए और न ही जूठे मुंह सोना चाहिए।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, श्मशान, सूने घर या किसी देव मंदिर में नहीं सोना चाहिए।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी कमरे को पूरी तरह से अंधेरा करके नहीं सोना चाहिए।
यह भी पढ़ें- मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए आज जरूर करें ये 5 चमत्कारी उपाय, घर में आएगी बरकत
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।