Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी बातें बताई गई है, उन्हें पालन करने से जीवन सुधर सकता है। साथ ही किसी भी चीज की कमी नहीं होती है। वास्तु शास्त्र में घर, दिशा, झाड़ू, बर्तन आदि सभी चीजों के बारे में बताया गया है। मान्यता है कि जो जातक वास्तु के नियमों का पालन करता है, उसके जीवन में सकारात्मक प्रभाव आने लगता है।
आज के बदलती दुनिया में लोग काम करते समय किसी न किसी प्रकार की गलतियां जरूर करते हैं। मान्यता के अनुसार, व्यक्ति सूर्यास्त के समय कुछ ऐसे कार्य होते हैं, जिन्हें भूलकर भी नहीं करनी चाहिए। आज इस खबर में जानेंगे कि सूर्यास्त के बाद कौन सी ऐसी गलतियां होती है, जिन्हें व्यक्ति को नहीं करनी चाहिए। तो आइए विस्तार से जानते हैं।
सूर्यास्त के बाद न करें ये काम
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जो जातक सूर्यास्त के बाद पैसों का लेन-देन करता है, उसके पास आर्थिक तंगी होने लगता है, साथ ही गरीबी का कारण भी होने लगता है। इसलिए सूर्यास्त के बाद पैसों का लेन-देन न करें।
शास्त्रों के अनुसार, सूर्यास्त के बाद कभी भी घर में झाड़ू नहीं लगानी चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है। साथ ही घर में आर्थिक तंगी आने लगती है।
यह भी पढ़ें- Garuda Purana: मौत से एक घंटे पहले व्यक्ति को मिलते हैं 3 संकेत, शरीर में होने लगते हैं ये बदलाव
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूरज डूबने के बाद जातक को भूलकर भी नाखून और बाल नहीं काटने चाहिए। वरना घर में नकारात्मक ऊर्जाएं आने लगती है, साथ ही जातक कर्ज की ओर बढ़ने लगता है।
जो जातक सूर्यास्त के बाद कपड़ा धोता है, उस पर नकारात्मक ऊर्जा हावी होने लगती है। साथ ही घर में बीमारियां भी फैलने लगती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि को जातक शाम के समय सोता है, तो यह बहुत ही अशुभ माना गया है। मान्यता है कि जो जातक शाम के समय सोता है, उस घर में मां लक्ष्मी नहीं आती हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शाम के समय या सूर्यास्त के समय कभी भी तुलसी में जल अर्पित नहीं करना चाहिए और ना ही तुलसी की पत्तियों को तोड़ना चाहिए।, मान्यता है कि जो जातक शाम के समय में तुलसी की पत्तियों को तोड़ता है उसके घर में आर्थिक तंगी होने लगती है।
जो जातक सूर्यास्त के बाद दूध, खट्टी चीजें, नमक, हल्दी और दही का दान करता है, उसके घर से मां लक्ष्मी नाराज होकर चली जाती है। साथ ही घर में पैसे की कमी भी होने लगती है।
यह भी पढ़ें- कुंडली का सबसे खतरनाक ग्रह है राहु-केतु, जानें कैसे हुइ इनकी उत्पत्ति
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।