Tulsi Pujan Diwas 2023 Dos Donts Puja Vidhi: तुलसी पूजन दिवस हर साल 25 दिसंबर को यानी क्रिसमस के दिन मनाया जाता है। सनातन धर्म में तुलसी-पूजन का विशेष महत्व है। तुलसी का संबंध भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी से भी है। तुलसी की पवित्रता को ध्यान में रखकर ही घर में रोजना इसके सामने दीपक जलाया जाता है। कहा जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है, वहां सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। यही वजह है कि वास्तु शास्त्र में भी इसको खास महत्व दिया गया है। तुलसी पूजन दिवस 25 दिसंबर को यानी आज मनाया जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस दिन किस प्रकार तुलसी की पूजा करें ताकि मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त हो सके।
तुलसी पूजा विधि
तुलसी में जल देने के लिए सबसे पहले स्नान करें।
स्नान के बाद साफ और शुद्ध कपड़े पहनें।
तांबे या पीतल के लोटे से तुलसी में जल दें।
तुलसी में जल देते समय ‘ओम् सुभद्राय नमः’ मंत्र बोलें।
इतना करने के बाद तुलसी के नीचे घी का दीया जलाएं। दीपक के नीचे अक्षत (कच्चे चावल) रखें।
जल देते समय इस मंत्र का 11 या 21 बार बोलने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
पूजन के बाद तुलसी माता की आरती करें। फिर तुलसी की परिक्रमा करें।
अगर संभव हो तो तुलसी माता को लाल चुनरी भी अर्पित करें।
तुलसी पूजा से जुड़ी सावधानियां
तुलसी पूजन के दिन अगर आप शाम में पूजा करते हैं तो यह ध्यान रखें कि पौधे को हाथ न लगाएं। सूर्यास्त के बाद तुलसी को हाथ लगाना अशुभ माना गया है। वैसे तुलसी की पूजा के लिए सुबह का समय अच्छा माना गया है। मान्यता के अनुसार, तुलसी पूजन के दौरान महिलाओं को बाल खुले नहीं रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें: दुख दूर करने में मददगार हैं 5 बीज मंत्र, आप भी जानें
5 बीज मंत्र का जाप दूर कर देगा हर दुख, जीवन रहेगा खुशहाल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।