Trigrahi Yog 2025: नया साल ग्रहों की हलचल के लिहाज से बेहद खास है। इस दौरान 4 बड़े प्रभावशाली ग्रहों का राशि और नक्षत्र परिवर्तन हो रहा है, जिसका सीधा प्रभाव 12 राशियों के जातकों की आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, मार्च माह में एक राशि में तीन बड़े ग्रह साथ में विराजमान होंगे, जिससे त्रिग्रही योग बन रहा है। त्रिग्रही योग के कारण 12 राशियों के जीवन में परिवर्तन आएगा। लेकिन 12 में से किसी तीन राशियों के जातकों को सबसे ज्यादा परेशानी हो सकती है। चलिए जानते हैं किस समय त्रिग्रही योग बनेगा और उसका बुरा प्रभाव किन तीन राशियों के ऊपर पड़ने की संभावना है।
किस समय होगा त्रिग्रही योग का निर्माण?
वैदिक पंचांग की गणना के मुताबिक, 27 फरवरी 2025 को देर रात 11:46 मिनट पर बुध देव मीन राशि में गोचर करेंगे, जो 7 मई तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे। इस बीच 14 मार्च 2025 को शाम 6 बजकर 58 मिनट पर सूर्य देव मीन राशि में कदम रखेंगे, जो 14 अप्रैल 2025 को प्रात: काल 03 बजकर 30 मिनट तक इसी राशि में मौजूद रहेंगे। सूर्य के गोचर करने के बाद 29 मार्च 2025 को देर रात 11 बजकर 1 मिनट पर शनि देव भी मीन राशि में गोचर करेंगे। ऐसे में 29 मार्च 2025 को मीन राशि में सूर्य, बुध और शनि देव साथ में विराजमान होंगे, जिससे त्रिग्रही योग का निर्माण होगा।
ये भी पढ़ें- Video: बृहस्पति चमकाएंगे इस राशि के लोगों का भाग्य, मई तक उच्च शिक्षा में मिलेगी सफलता!
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के ऊपर त्रिग्रही योग का नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। भविष्य के लिए बनाई गई योजनाएं समय पर पूरी नहीं हो पाएंगी, जिसके कारण बिजनेसमैन का मन परेशान रहेगा। हाल ही में जिन लोगों की नौकरी लगी है, उनका बॉस से झगड़ा हो सकता है। झगड़ा होने के बाद वो आपकी नौकरी से भी निकाल सकते हैं। शादीशुदा कपल के बीच गलतफहमियां बढ़ेंगी।
कुंभ राशि
वृषभ राशि के अलावा कुंभ राशि के जातकों के ऊपर भी त्रिग्रही योग का शुभ प्रभाव नहीं पड़ेगा। कारोबारियों की चिंता बढ़ेगी, क्योंकि अचानक उनकी आर्थिक स्थिति में गिरावट आ सकती है। दुकानदारों को पुराने निवेश से लाभ होने की जगह नुकसान हो सकता है। नौकरीपेशा जातकों को करियर में प्रमोशन या नई नौकरी के अवसर नहीं मिलेंगे। इस कारण वो आने वाले दिनों में थोड़ा परेशान रहेंगे।
मीन राशि
त्रिग्रही योग के कारण मीन राशि के जातकों की टेंशन आने वाले दिनों में बढ़ सकती है। व्यापार में बड़ा घाटा होने की संभावना है। जीवनसाथी और परिवार के साथ मनमुटाव हो सकते हैं। उम्रदराज जातकों का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य खराब रहेगा। घर या वाहन खरीदने का योग इस समय नौकरीपेशा जातकों की कुंडली में नहीं बन रहा है।
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: इन 3 राशियों को सच्चे प्यार से मिलाएगा धृति योग, कपल के बीच बढ़ेगा प्रेम!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।