---विज्ञापन---

Thursday Upay: एक चुटकी हल्दी से करें छोटा सा काम, होंगे नौकरी-शादी तक सभी रुके काम!

Thursday Upay: गुरुवार को हल्दी का उपाय करने पर शादी, कामकाज समेत अन्य रुके काम पूरे हो सकेंगे। आइए इनके बारे में जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 30, 2023 12:54
Share :
Turmeric tricks on Thursday, guruvaar ko haldee ke totake, thursday ke upay, haldi upay, haldi totka, astrological remedies, Guruwar ke totke, Guruwar ke Upay, turmeric remedy, Thursday, vishnu ji upay, laxmi upay

Thursday Upay: हिन्दू धर्म में सप्ताह के सभी दिन देवी-देवताओं को समर्पित हैं। इसी तरह गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है। मान्यता है कि गुरुवार के दिन किए गए उपाय व काम से व्यक्ति के जीवन में कई बदलाव हो सकते हैं। रुके हुए धन, शादी में आ रही बाधाएं, कामकाज में हो रहे नुकसान व अन्य तरह के संकटों से मुक्ति मिलती है। गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा करना और व्रत रखने का भी काफी महत्व बताया जाता है।

इसके अलावा गुरुवार के दिन अगर आप हल्दी का उपाय (Haldi ka Upay) करते हैं, तो कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। एक चुटकी हल्दी से किया गया छोटा सा काम आपकी किस्मत बदल सकता है। इसके अलावा शादी-विवाह, नौकरी-कामकाज समेत अन्य रुके कामों को पूरा करने के लिए भी हल्दी का उपाय (Turmeric Remedies) कारगर माना जाता है। आइए हल्दी के उपाय के बारे में जानते हैं।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

News 24 Whtasapp Channel

एक चुटकी हल्दी के उपाय (Haldi Ke Upay)

1. एक चुटकी हल्दी के उपाय को आप अपनाकर आप शादी में आ रही बाधाओं को दूर कर सकते हैं। इसके लिए रोजाना आपको अपने नहाने में एक चुटकी हल्दी को मिलाना होगा। रोज नहीं तो गुरुवार के दिन एक चुटकी हल्दी मिलाकर स्नान जरूर करें।

2. कामकाज या नौकरी में आ रही रुकावट के लिए गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करें। इस दौरान केले के पेड़ में हल्दी मिलाकर एक लोटा जल दें।

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: गाड़ी में भूलकर भी न रखें ऐसी चीजें, वरना आप खुद देंगे दुर्भाग्य को बुलावा!

3. बृहस्पति की स्थिति मजबूत करने के लिए भगवान विष्णु की पूजा करें। साथ ही गर्दन और कलाई पर हल्दी का टीका लगा लें।

4. हल्दी का दान करना भी शुभ माना जाता है। आप जीवन में आ रही समस्या को दूर करने के लिए हल्दी को दान कर सकते हैं।

5. हल्दी की गांठ लें और उन्हें लाल कपड़े में बांधकर मंदिर में रखकर आ जाएं। इससे आपके रुके सभी काम बनने लगेंगे।

वीडियो के जरिए हल्दी के कुछ अन्य उपायों के बारे में भी आप जान सकते हैं।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Nov 30, 2023 09:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें