Swapna Vichar: मनोवैज्ञानिकों के अनुसार सोते समय स्वप्न देखना अत्यन्त सामान्य बात है। माना जाता है कि हम जागृत अवस्था में जो कुछ भी देखते हैं, सुनते हैं या अनुभव करते हैं, वही सब हमें सोते समय स्वप्न के रूप में दिखाई देता है। हालांकि ज्योतिष के हिसाब से स्वप्न आने वाले भविष्य का संकेत भी हो सकते हैं।
आचार्य अनुपम जौली के अनुसार जो स्वप्न अर्द्धरात्रि बाद तथा सुबह ब्रह्म मुहूर्त तक के समय के बीच आते हैं, वे आने वाले समय की भविष्यवाणी के रूप में होते हैं। ज्योतिष में सपने में दिखाई देने वाली अलग-अलग चीजों के अलग-अलग अर्थ बताए गए हैं। आप भी जानिए कि कौनसा सपना क्या संकेत देता है।
यह भी पढ़ें: Swapna Vichar: सपने में दिखे सांप तो बहुत जल्द मिलती है ये खुशखबरी
जानिए किस सपने का क्या अर्थ होता है (Swapna Vichar)
सपने में मंदिर देखना
सपने में मंदिर अथवा किसी धर्मस्थल को देखना शुभ माना जाता है। यह स्वप्न बताता है कि बहुत जल्द आपका भाग्योदय होने वाला है और आप एक खुशहाल जीवन जिएंगे।
कमल पुष्प देखना
ज्योतिष शास्त्र (Swapna Vichar) हिंदू धर्म में कमल के फूल को पवित्र तथा शुभ माना गया है। यदि स्वप्न में कमलपुष्प दिखाई दे तो इसका अर्थ है कि आपके जीवन में कोई बहुत बड़ा और सकारात्मक परिवर्तन आने वाला है। आप जिस भी काम को हाथ में लेंगे, उसी में सफलता प्राप्त करेंगे।
यह भी पढ़ें: अगर स्वप्न में दिखें इनमें से एक भी जानवर तो व्यक्ति को राजपाट मिलता है, मान-प्रतिष्ठा भी बढ़ती है
मृत परिजनों का दिखाई देना
यदि स्वप्न में मृत परिजन दिखाई दें तो इसे अशुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जब व्यक्ति पर कोई बड़ा संकट आने वाला होता है, तब उसके पूर्वज या मृत परिजन उसे संभलने की चेतावनी देने के लिए आते हैं। इस स्वप्न के आने पर आपको खुद को मानसिक रूप से तैयार कर लेना चाहिए ताकि किसी अनिष्ट घटना के होने पर आप अधिक प्रभावित न हों।
देवताओं की प्रतिमा देखना
यदि सपने में भगवान की प्रतिमा दिखाई दें तो माना जाता है कि शीघ्र ही घर में कोई मांगलिक कार्य होने वाला है। इसके अलावा यदि आप किसी कार्य को करने के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं तो उसमें भी सफलता मिलेगी।
यह भी पढ़ें: सपने में मोर देखना होता है शुभ, अथाह पैसे के साथ-साथ मिलती हैं खुशियां भी
पानी देखना
कई बार सपने में पानी का मटका, कुंआ अथवा तालाब आदि भी दिखाई देते हैं। ऐसा सपना व्यक्ति के जीवन में आर्थिक समृद्धि आने की भविष्यवाणी करता है। अत: जब भी ऐसा सपना आए तो व्यक्ति को प्रचुर धनलाभ होता है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।