---विज्ञापन---

Swapna Shastra: सपने में काली बिल्ली देखना शुभ या अशुभ, जानें क्या होता है सही मतलब

Sapne Me Billi Dekhna Shubh Ya Ashubh:: स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि सपने में काली बिल्ली दिखाई देती है, तो ऐसे सपनों का मतलब शुभ होता है या अशुभ आइए जानते हैं।

Edited By : Raghvendra Tiwari | Updated: Jan 9, 2024 20:27
Share :
swapna shastra
swapna shastra

Sapne Me Billi Dekhna Shubh Ya Ashubh:  रात को सोते समय हर कोई सपना देखता है। सपना देखना हर किसी के लिए आम बात है। लेकिन क्या आपको पता है सपने में देखे गए कुछ चीजों का संकेत शुभ होता है तो कुछ का अशुभ! आज हम सपने में काली बिल्ली देखने के बारे में बात करने वाले हैं। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में काली बिल्ली देखने का मतलब क्या होता है शुभ या अशुभ इस खबर में जानेंगे।

सपने में बार-बार बिल्ली देखने का मतलब

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि किसी जातक के सपने में काली बिल्ली बार-बार दिखाई देती है, तो ऐसे सपनों का मतलब अशुभ होता है। शकुन शास्त्र के अनुसार, बिल्ली का कहीं भी दिखना अशुभ माना गया है। ऐसी मान्यता है कि सपने में बिल्ली देखने का मतलब अशुभ और हानि का संकेत देती है।

सपने में काली बिल्ली देखने का मतलब

यदि आप सपने में काली बिल्ली देखते हैं, तो ऐसे सपनों का मतलब पूर्व बात का संकेत देता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, आने वाले समय में आपको आर्थिक का लाभ हो सकता है।

यह भी पढ़ें-  प्रदोष व्रत के दिन क्या करें क्या न करें? जानें नियम

काली बिल्ली का हमला करते देखने का मतलब

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि आपको सोते समय सपने में काली बिल्ली को हमला करते हुए देखते हैं, ऐसे सपनों का मतलब अशुभ होता है। ऐसी मान्यता है कि जो जातक इस तरह का सपना देखता है, तो ऐसे में आने वाले समय में कोई बड़ा संकट आ सकता सकता है। इसके साथ ही परिवार के किसी सदस्य की सेहत खराब हो सकती है। कारोबार में धन की हानि हो सकती है।

सपने में काली बिल्ली न दिखने का उपाय

अगर आप सपने में काली बिल्ली को देखकर डरते हैं या किसी अनहोनी का संदेह रहता है, तो ऐ में आपको शिवलिंग पर अभिषेक करना चाहिए। ऐसा करने से काली बिल्ली का सपना आना बंद हो जाएगा।

यह भी पढ़ें-  14 जनवरी को मंगल करेंगे नक्षत्र परिवर्तन, 3 राशियों की बल्ले-बल्ले

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

First published on: Jan 09, 2024 08:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें