Surya Mangal Yuti 2025: अक्टूबर महीने में 17 तारीख को सूर्य ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं. सूर्य का राशि परिवर्तन तुला राशि में होगा. सूर्य ग्रह तुला राशि में प्रवेश करेंगे. तुला राशि में मंगल ग्रह विराजमान हैं. सूर्य के गोचर से सूर्य और मंगल की युति का निर्माण हो रहा है. सूर्य और मंगल ग्रह की युति का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. इनमें से 5 राशियों को लाभ मिलेगा. चलिए जानते हैं कि, सूर्य और मंगल की युति से किन राशियों को लाभ होगा.
सूर्य मंगल की युति से इन ग्रहों को होगा लाभ
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए धन की प्राप्ति के योग बन रहे हैं. आपको निवेश से लाभ हो सकता है. आप कहीं निवेश करने का सोच रहे हैं तो यह अच्छा समय है. जीवन में चल रहे विवादों से छुटकारा मिलेगा. आप नई संपत्ति खरीदने का सोच रहे हैं तो खरीद सकते हैं.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों को धन लाभ हो सकता है. सूर्य मंगल की युति से आपका भाग्य चमकेगा. मां लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलेगी. व्यापार में बड़ा लाभ हो सकता है. रुके हुए कार्य पूरे होंगे. नौकरी पेशा लोगों को भी धन लाभ हो सकता है.
ये भी पढ़ें – Grah Gochar 2025: अक्टूबर में 5 बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन बदल देगा भाग्य, पैसों में खेलेंगे इन 3 राशियों वाले लोग
कन्या राशि
कन्या राशि वालों को मां लक्ष्मी की कृपा से धन लाभ होगा. आप घर मकान खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपको इसमें सफलता मिलेगी. घर में सुख-समृद्धि और शांति आएगी. आपको भाग्य का साथ मिलेगा.
तुला राशि
तुला राशि वाले स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं तो आपको छुटकारा मिलेगा. व्यापार में लाभ मिलेगा और धन लाभ होगा. दोस्तों और परिवार के साथ समय अच्छा बीतेगा. मां लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.
कुंभ राशि
सूर्य मंगल की युति के प्रभाव से कुंभ राशि वालों को लाभ मिलेगा. शुभ प्रभाव से बैंक बैलेंस बढ़ेगा. नौकरी और व्यापार में तरक्की मिलेगी. अविवाहित लोगों के लिए अच्छा रिश्ता मिल जाएगा. आप लोगों को अच्छा खासा लाभ मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.