Surya Mangal Gochar Before Diwali 2023: ज्योतिषीय गणना के अनुसार इस बार दिवाली के तुरंत बाद ग्रहों का बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। पंचांग के अनुसार, इस बार दिवाली 12 नवंबर को है और इसके 4 दिन बाद यानी 16 नवंबर को ग्रहों के सेनापति कहे जाने वाले मंगल देव राशि परिवर्तन करेंगे। फिर इसके बाद 17 नवंबर को सूर्य भी गोचर करेंगे। ऐसे में सूर्य और मंगल का एक साथ वृश्चिक राशि में आना कुछ राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है। आइए जानते हैं कि सूर्य-मंगल के युति योग से किन राशियों की किस्मत बदल सकती है।
मेष राशि
ज्योतिषीय गणना में मंगल को मेष राशि का स्वामी माना गया है। ऐसे दिवाली के बाद मंगल के गोचर से मेष राशि के जातकों को जबरदस्त लाभ प्राप्त होगा। इस दौरान कार्यों शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। जो जातक नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें इस दौरान अच्छा अवसर प्राप्त होगा। दिवाली के बाद निवेश से लाभ हो सकता है। इस दौरान सूर्य की कृपा से नौकरी में सकारात्मक परिवर्तन भी देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर दिवाली के बाद का समय एक निश्चित अवधि के लिए शुभ रहेगा।
सिंह राशि
सूर्य देव ग्रहों का राजा कहा जाता है। ज्योतिष गणना के मुताबिक ये 17 नवंबर को गोचर करेंगे। ऐसे में सूर्य गोचर की अवधि सिंह राशि वालों के लिए वरदान के समान साबित होगी। इसके पहले जब मंगल देव 16 नवंबर को राशि परिवर्तन करेंगे तो दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी। सूर्य और मंगल के गोचर की पूरी अवधि में नौकरी और व्यापार में जबदस्त तरक्की होगी।
यह भी पढ़ें: पं. धीरेंद्र शास्त्री के मुताबिक शाम के समय एक काम को करने से घर में छा जाएगी दरिद्रता, मां लक्ष्मी भी जाती हैं रूठ
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर अत्यंत मंगलकारी माना जा रहा है। चूंकि मंगल इस राशि के स्वामी ग्रह हैं। ऐसे में मंगल गोचर की अवधि में वृश्चिक राशि वालों को विशेष लाभ देखने को मिलेगा। इसके अलावा जब 17 नवंबर को सूर्य देव राशि परिवर्तन करेंगे तो इस राशि के जातकों को कारोबार और नौकरी में जबरदस्त उन्नति देखने को मिलेगी। कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। भूमि में निवेश का लाभ प्राप्त होगा। आकस्मिक धन लाभ के योग बनेंगे।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।