Surya Gochar 2025 Rashifal: सूर्य प्रत्येक 30 दिनों पर राशि और 14-15 दिनों पर नक्षत्र परिवर्तन करते हैं. सूर्य वैदिक ज्योतिष के सबसे महत्वपूर्ण ग्रह हैं, उन्हें ग्रहों का राजा माना जाता है. सिंह उनके स्वामित्व वाली राशि है. खगोलीय रूप से जब एक राशि से दूसरी राशि में जाते हैं, तो ज्योतिष में उसे ‘संक्रांति’ कहते हैं. द्रिक पंचांग के अनुसार, रविवार 16 नवंबर, 2025 की दोपहर में 01:44 PM बजे सूर्य ग्रह तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. इसे ‘वृश्चिक संक्रांति’ कहते हैं. वृश्चिक राशि के राशि के स्वामी मंगल ग्रह है, जो ग्रहों के सेनापति माने गए हैं.
ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, मंगल की राशि में सूर्य गोचर को बहुत अच्छा माना जाता है. मंगल सूर्य के मित्र ग्रह है, इसलिए वृश्चिक राशि में सूर्य के विराजमान होने से वे बली होकर शुभ फल देते हैं. यूं तो सेनापति की घर में राजा सूर्य के जाने का असर सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 4 राशियों के जातकों के लिए यह उनका गोल्डन टाइम साबित हो सकता है. आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?
मेष राशि
सूर्य के वृश्चिक राशि में प्रवेश के साथ मेष जातकों के लिए ऊर्जा और आत्मविश्वास में जबरदस्त वृद्धि होगी. कामकाज में तेजी आएगी. पुराने अटके कार्य पूर्ण होने लगेंगे. करियर में नए अवसर मिल सकते हैं. ऑफिसर लोगों से सहयोग मिलेगा. आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. अचानक धनलाभ के योग बने रहे हैं. रिश्तों में समझ बढ़ेगी. परिवार का माहौल सुखद रहेगा. स्वास्थ्य के मामले में भी यह समय राहत देने वाला रहेगा.
ये भी पढ़ें: Hastrekha Secrets: हथेली ये लकी की लाइन बताती है, लाइफ पार्टनर होगा अमीर और केयरिंग
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए यह गोचर रचनात्मकता और प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला साबित होगा. कार्यक्षेत्र में आपके प्रदर्शन की सराहना होगी और कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. स्टूडेंट और प्रतियोगी परीक्षा देने वाले लोगों को विशेष लाभ मिलने की संभावना है. घर-परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा. संतान की ओर से शुभ समाचार मिल सकते हैं. धन संबंधी योजनाएं सफल होंगी. निवेश के लिए भी समय अनुकूल रहेगा.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य का यह गोचर अत्यंत सौभाग्यशाली रहेगा, क्योंकि सूर्य स्वयं इस राशि के स्वामी हैं. आपका आत्मबल बढ़ेगा. निर्णय क्षमता मजबूत होगी, जिससे आप कई महत्वपूर्ण काम सफलता से पूरा करेंगे. व्यवसाय में तरक्की और नए समझौते होने की संभावना है. परिवार में खुशी के पल बढ़ेंगे. मानसिक शांति प्राप्त होगी. आर्थिक रूप से भी लाभ का समय है. रुकी हुई आय के स्रोत फिर से एक्टिव हो सकते हैं.
धनु राशि
इस अवधि में खर्च बढ़ सकते हैं, पर ये अधिकतर जरूरी और फायदेमंद कार्यों में होंगे. विदेशी यात्रा या विदेश से जुड़े कार्यों में प्रगति संभव है. कोई नया प्रोजेक्ट पीछे से तैयार हो सकता है, जो आने वाले महीनों में फल देगा. नौकरी बदलने की योजना बना रहे हैं तो यह उचित समय है, लेकिन जल्दबाजी न करें. ध्यान, योग, पूजा-पाठ या आध्यात्मिक विषयों में रुचि बढ़ेगी. मन का बोझ कम होगा और आत्मविश्वास बढ़ेगा. आपके साहस की वजह से विरोधी कमजोर पड़ेंगे, लेकिन फिर भी कार्यस्थल पर सतर्क रहना आवश्यक है.
ये भी पढ़ें: Astrology Secrets: ये राशियां बनाती हैं सुपर स्ट्रॉन्ग जोड़ी, जानें रिश्तों की ज्योतिषीय केमिस्ट्री
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।










