Surya Shani Yuti: बुधवार 12 फरवरी, 2025 को सूर्य भी कुंभ राशि गोचर कर चुके हैं। इस राशि में शनि पहले से ही विराजमान हैं, जो शनि ग्रह की अपनी राशि है और यहां वे मजबूत स्थिति में रहते हैं। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, 12 फरवरी 2025 को कुंभ राशि में बनी सूर्य और शनि की यह युति एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना है। ज्योतिष भाषा में इस प्रकार की युति को ‘इत्थशाल योग’ भी कहते हैं। सूर्य और शनि की इस युति को ‘महायुति’ भी कहा जा रहा है, जो कुंभ राशि में 12 महीने बाद फिर बनी है और यह युति अनुशासन, नई सोच, व्यापक सामाजिक और आर्थिक बदलाव का संकेत दर्शा रही है।
कुंभ राशि में सूर्य-शनि की युति का ज्योतिष महत्व
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, कुंभ राशि राशिचक्र की 11वीं राशि है, जो वायु तत्व प्रधान होती है। इस राशि में सूर्य-शनि की युति नई विचारधारा और इनोवेशन के लिए लाभकारी होता है। लिहाजा यह युति समाज और तकनीक से जुड़े क्षेत्रों में नए बदलाव लाने वाली होगी। इससे निवेश और तकनीकी क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। व्यक्तिगत और व्यावसायिक अनुशासन के साथ कार्यक्षेत्र में अनुशासन और कर्मठता बढ़ेगी। यह समय लोगों को अपनी गलतियों से सीखने और दीर्घकालिक लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने का अवसर देगा। इसके अलावा यह युति सरकार और प्रशासन में सुधार के संकेत दर्शा रही हैं और न्याय और कानून-व्यवस्था में सुधार की संभावना रहेगी।
ये भी पढ़ें: Lucky Gemstones: यह रत्न धारण करते ही खिंची चली आती है सफलता और धन, ‘मनी मैग्नेट’ कहलाता है यह जेमस्टोन!
कुंभ राशि में सूर्य-शनि के इत्थशाल का राशियों पर असर
सूर्य और शनि के बीच ‘इत्थशाल योग’ बनने से एक विशेष ज्योतिषीय संयोग उत्पन्न होगा, जो यूं तो सभी राशियों के लिए सौभाग्यदायक सिद्ध होगा। यह योग कर्म, नेतृत्व, अनुशासन और प्रतिष्ठा को बल देगा और 5 विशेष राशियों को अपार सफलता दिला सकता है। ये राशियां हैं- वृषभ, मिथुन, सिंह, कुंभ और मीन। सूर्य-शनि के इत्थशाल योग के कारण मिथुन, तुला, मकर, कुंभ और मेष राशि के जातकों को आर्थिक, करियर और सामाजिक क्षेत्र में जबरदस्त सफलता मिलेगी। यह योग नेतृत्व, अनुशासन और दीर्घकालिक सफलता को बढ़ावा देगा। यदि इन राशियों के जातक इस समय का सही उपयोग करते हैं, तो आने वाले समय में धन, सम्मान और प्रसिद्धि प्राप्त करेंगे। आइए जानते हैं, इन 5 राशियों के जातकों के जीवन में क्या-क्या सकारात्मक बदलाव आएंगे?
वृषभ राशि
सूर्य-शनि के इत्थशाल योग के कारण वृषभ राशि के जातकों के करियर में उन्नति: जो लोग सरकारी या प्रशासनिक सेवाओं में हैं, उन्हें प्रमोशन और सम्मान मिलने के योग हैं। आपको पर्याप्त आर्थिक लाभ होगा। निवेश और व्यापार में लाभ होने के योग हैं, खासतौर पर टेक्नोलॉजी और शिक्षा के क्षेत्रों में। कोई पुराना विवाद सुलझ सकता है, जिससे मानसिक राहत मिलेगी। विदेश यात्रा या उच्च शिक्षा के अवसर मिल सकते हैं। यह यात्रा व्यापारिक या शैक्षिक उद्देश्य से हो सकती है।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को जीवन में कई नए अवसर मिलने के योग बने हैं। नौकरी और बिज़नेस में बेहतरीन अवसर मिल सकते हैं, खासतौर पर क्रिएटिव फील्ड वालों को। इस योग के असर से धन वृद्धि होने के प्रबल संकेत हैं। आय के नए-नए अनेक स्रोत खुल सकते हैं। प्रॉपर्टी औरशेयर बाजार से शानदार मुनाफा हो सकता है। यह समय करियर में उन्नति के लिए अच्छा है। अगर आप विदेश में काम या पढ़ाई करना चाहते हैं, तो यह समय अनुकूल रहेगा।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सफलता का समय है। सिंह आत्मा, आत्मबल, राजसी कर्म के स्वामी सूर्य की राशि है, जिससे इस राशि वालों को अपने परिश्रम का पूरा फल मिलेगा। किसी नए प्रोजेक्ट और बिज़नेस में नए कान्ट्रैक्ट मिल सकते हैं, जिससे आर्थिक मजबूती आएगी। पारिवारिक और सामाजिक क्षेत्र में प्रतिष्ठा और मान-सम्मान बढ़ेगा। करियर में बड़ी जिम्मेदारी मिलने के संकेत हैं, जो भविष्य में लाभदायक साबित होगी।
कुंभ राशि
कुंभ राशि शनिदेव की मूल त्रिकोण राशि है। इस राशि में सूर्य-शनि की युति यानी इत्थशाल योग से इस राशि के जातकों में दृढ़ निश्चय और आत्मविश्वास को बढ़ावा देगा। सूर्य और शनि का यह योग आपके आत्मबल को बढ़ाएगा और नेतृत्व क्षमता को निखारेगा। करियर के क्षेत्र में सफलता और प्रमोशन के योग बन रहे हैं। लॉन्ग-टर्म प्लानिंग के लिए यह समय सही है। अगर कोई बड़ा फैसला लेना चाहते हैं, तो यह समय अनुकूल रहेगा।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों में इस योग से साहस और निर्णय क्षमता बढ़ाने वाला सिद्ध होता। यह समय आपको किसी बड़े निर्णय लेने की हिम्मत देगा, जिससे करियर और व्यवसाय में लाभ मिलेगा। आपके अंदर नेतृत्व क्षमता विकसित होगी, जिससे नौकरी या राजनीति में उन्नति होगी। शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी। जो लोग कोर्ट केस या किसी कानूनी मामले में उलझे हैं, उन्हें राहत मिलेगी। उच्च शिक्षा के इच्छुक लोगों को अच्छे अवसर मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: जब जीवन में छा जाए अंधेरा, तो याद रखें नीम करोली बाबा की ये 4 बातें, निराशा हो जाएगी दूर!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।