Surya Gochar 2024: वैदिक पंचांग के अनुसार, 16 अगस्त 2024 को सूर्य देव सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। ग्रहों के राजा के गोचर के बाद शनि देव सातवें भाव में संचार करेंगे। इससे सूर्य और शनि दोनों ग्रह की दृष्टि एक दूसरे पर पड़ेगी, जिससे समसप्तक योग बनेगा। इसके अलावा 12 में से कई राशियों के ऊपर सूर्य-शनि की अशुभ दृष्टि भी पड़ेगी, जिसका नकारात्मक प्रभाव आज से 16 अगस्त 2024 तक रहेगा। चलिए जानते हैं आने वाले 20 दिन किन-किन राशियों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
वृषभ राशि
शादीशुदा लोगों की भाई-भाभी से लड़ाई हो सकती है, जिसकी वजह से घर का माहौल खराब होगा। नौकरीपेशा लोग भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें, अन्यथा आपका कोई कीमती सामान चोरी हो सकता है।
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: सावन के दूसरे सोमवार कैसी रहेगी 12 राशियों की लव लाइफ? जानें राशिफल
धनु राशि
बच्चों के भविष्य को लेकर माता-पिता को तनाव रहेगा। अविवाहित लोग दूसरों के व्यक्तिगत मामलों में दखलअंदाजी न करें, अन्यथा अपमान का सामना करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा लोग ऑफिस में विरोधियों के षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं।
मकर राशि
फालतू खर्च बढ़ने के कारण शादीशुदा लोगों के बीच लड़ाई हो सकती है। बिजनेसमैन यदि विदेश यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो कुछ समय के लिए इस आइडिया को ड्रॉप कर दें, अन्यथा शारीरिक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है।
कन्या राशि
बिजनेसमैन किसी भी काम को कल पर न डालें, नहीं तो कोई बड़ी डील हाथ से निकल सकती है। अविवाहित लोगों के किसी नजदीकी दोस्त संग संबंध में दरार आ सकती है, जिसके कारण आने वाले कुछ दिनों तक तनाव रहेगा।
वृश्चिक राशि
अनावश्यक खर्चों में वृद्धि होने से नौकरीपेशा लोगों का तनाव बढ़ेगा। बिजनेसमैन की कोई डील पूरी नहीं हो पाएगी, जिसकी वजह से दिनभर चिंता रहेगी। शादीशुदा लोगों को आर्थिक नुकसान हो सकता है।
ये भी पढ़ें- Kaalchakra Today: सावन में 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन से 12 राशियों को होगा लाभ! पंडित सुरेश पांडेय से जानें महत्व
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।