Surya Budh Yuti Rashifal: वैदिक ज्योतिष के नवग्रह जब क्रांतिवृत यानी सूर्य परिक्रमा पथ पर गोचर कर राशियों और नक्षत्रों से गुजरते हैं, तो उनकी एक-दूसरे से युति, योग और दृष्टि बनती रहती है. ऐसी ही एक युति बुध और सूर्य ग्रह की बनी है, जो आज यानी बृहस्पतिवार 20 नवंबर, 2025 को वृश्चिक राशि में 02:51 PM बजे से बनी है. यह एक पूर्ण युति है, जो बेहद दुर्लभ है. ज्योतिष शास्त्र में इसे पूर्ण बुधादित्य योग भी कहते हैं. ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, सूर्य-बुध की यह युति यूं तो सभी राशियों के लिए लाभकारी है, लेकिन 3 राशियों के जातकों को इससे सबसे अधिक लाभ होगा. इन जातकों का न केवल भाग्य प्रबल होगा, बल्कि अपार धन भी मिल सकता है. आइए जानते हैं, ये 3 भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?
सिंह राशि
सूर्य सिंह राशि के स्वामी हैं और बुध के साथ उनकी यह पूर्ण युति इस राशि के जातकों के लिए अत्यंत शुभ संकेत लेकर आई है. पिछले महीनों से रुके हुए काम अब तेजी से पूरे होंगे. करियर में बड़ी उन्नति और सम्मान मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या जिम्मेदार पद का अवसर मिल सकता है. बिजनेस में नई डील या बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हाथ लग सकता है, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. धन लाभ लगातार होता रहेगा. परिवार में खुशी और सौभाग्य का माहौल बनेगा. कोई शुभ समाचार आपका मन प्रसन्न करेगा. आत्मविश्वास बढ़ेगा और आपकी पहचान तथा प्रभाव भी बढ़ेगा. विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों के लिए यह समय बेहद अनुकूल है.
ये भी पढ़ें: Dimple on Cheeks: खूबसूरती ही नहीं, अहम संकेत देता है गालों पर डिंपल, जानिए क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र
वृश्चिक राशि
सूर्य और बुध की युति वृश्चिक राशि में ही बन रही है, इसलिए इसका सीधा और मजबूत लाभ इस राशियों के जातकों को मिलेगा. यह समय किस्मत का पूरा साथ दिलाने वाला है. अचानक धन लाभ, रुके हुए पैसे की प्राप्ति, निवेश में मुनाफा और नई कमाई के रास्ते खुलने के संकेत हैं. आपकी बातचीत और निर्णय शक्ति तेज होगी, जिससे आप हर स्थिति में बेहतर निर्णय ले पाएंगे. नौकरी करने वालों के लिए वेतन वृद्धि और नई जिम्मेदारियों की संभावना है. व्यवसायिक जातकों को नई साझेदारी या विस्तार का अवसर मिल सकता है. विदेशी स्रोतों से आय मिलने या किसी बड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत का योग भी बन रहा है. आत्मबल बढ़ेगा और स्वास्थ्य भी मजबूत रहेगा. रिश्तों में तालमेल और सामंजस्य बढ़ेगा.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए यह पूर्ण बुधादित्य योग सौभाग्य का द्वार खोलने वाला है. आपकी मेहनत अब रंग लाने लगेगी. करियर में नई उपलब्धियां मिलेंगी. उच्च अधिकारियों की नजर में आपकी विश्वसनीयता और प्रदर्शन बढ़ेगा. व्यवसाय में रुकी हुई योजनाएं गति पकड़ेंगी और आर्थिक स्थिति तेजी से सुधरेगी. लंबे समय से जिस मौके का इंतजार था, वह अब आपके सामने आ सकता है. भाग्य का प्रबल सहयोग मिलेगा और किसी वरिष्ठ या प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से लाभदायक अवसर मिल सकता है. परिवार में शांति और सुख बढ़ेगा. यात्राएं लाभदायक रहेंगी. संपत्ति से जुड़े मामलों में भी आपके पक्ष में स्थितियां बनेंगी.
ये भी पढ़ें: Salt Asking Mistake: खाते समय नमक मांगना शुभ या अशुभ? जानिए कौन सा ग्रह बन जाता है आपका शत्रु
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।










