Astrology: ज्योतिष के अनुसार जिस दिन आपका जन्म होता है उस दिन के स्वामी ग्रह का असर आपके ऊपर काफी हद तक पड़ता है। ज्योतिष में हर दिन की अपनी खास वाइब होती है, और रविवार सूर्य का दिन है। ज्योतिष में सूर्य को आत्मा, कॉन्फिडेंस और पावर का सिंबल माना गया है। सूर्य का प्रभाव रविवार को जन्मे लोगों को एकदम यूनिक पर्सनैलिटी देता है। ये लोग लाइफ को फुल मस्ती और जोश के साथ जीते हैं। इसके साथ ही इनको टैलेंट की खान माना जाता है। ये लोग अपनी जुबान के बेहद पक्के होते हैं। ये कोई भी काम करें, उसमें राजा की तरह ही रहते हैं।
ऐसी होती है पर्सनैलिटी
रविवार को जन्मे लोग सूरज की तरह चमकते हैं। इनका कॉन्फिडेंस इतना अधिक होता है कि लोग इनकी तरफ ऑटोमैटिकली अट्रैक्ट हो जाते हैं। सूर्य का इम्पैक्ट इनमें इतना स्ट्रॉन्ग होता है कि ये हर जगह लीडर बनकर उभरते हैं। चाहे फैमिली फंक्शन हो या ऑफिस प्रोजेक्ट, ये अपनी बात और प्रेजेंस से सबको इम्प्रेस कर देते हैं। इनकी स्माइल और पॉजिटिव एनर्जी रूम को लाइट अप कर देती है।
इनका दिल काफी बड़ा होता है। ये फ्रेंड्स और फैमिली के लिए हमेशा स्टैंड लेते हैं और दूसरों की हेल्प करने में पीछे नहीं हटते हैं। हालांकि सूर्य का इफेक्ट होने की वजह से इनमें थोड़ा प्राइड या स्टबर्न नेचर भी होता है। ये अपनी बात को फाइनल मानते हैं और कभी-कभी दूसरों की ओपिनियन को साइडलाइन कर देते हैं। फिर भी, इनका इरादा साफ होता है और ये कभी किसी को जानबूझकर हर्ट नहीं करते हैं।
इनमें क्रिएटिव स्पार्क भी ढेर सारा होता है। चाहे पेंटिंग हो, म्यूजिक हो या स्टोरीटेलिंग, ये अपने आइडियाज से सबको चौंका देते हैं। इनका टेंपर थोड़ा हॉट हो सकता है, लेकिन ये जल्दी कूल भी हो जाते हैं। अगर ये अपने इमोशंस को बैलेंस करें, तो इनकी पर्सनैलिटी और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बन जाती है।
कैसा रहता है रिलेशनशिप?
लव लाइफ में रविवार को जन्मे लोग टोटल रोमांटिक और लॉयल पार्टनर होते हैं। ये अपने रिलेशनशिप में फुल कमिटमेंट देते हैं, लेकिन थोड़ी फ्रीडम भी चाहते हैं। इनकी चार्मिंग वाइब की वजह से लोग इनके पीछे लाइन लगाए रहते हैं। हालांकि इनका हॉट टेंपर और ‘मैं ही राइट हूं’ वाला ऐटिट्यूड कभी-कभी लव लाइफ में ड्रामा क्रिएट कर देता है।
ये अपने पार्टनर से रिस्पेक्ट और लव की डिमांड करते हैं। अगर ये ओपनली बात करें और अपने पार्टनर की फीलिंग्स को वैल्यू दें तो इनके रिलेशनशिप्स सॉलिड और हैपनिंग हो सकते हैं।
हेल्थ और लाइफस्टाइल
सूर्य की एनर्जी की वजह से ये लोग फुल-ऑन एक्टिव और बिजी बीज की तरह रहते हैं। इतनी ज्यादा रनिंग-रनिंग में इन्हे स्ट्रेस और थकान हो जाती है। रेगुलर वर्कआउट, योग या मॉर्निंग वॉक इनके लिए गेम-चेंजर हो सकता है। इनको अपनी डाइट का भी ख्याल रखना होगा क्योंकि ये लोग बिजी शेड्यूल में जंक फूड के चक्कर में पड़ जाते हैं।
हेल्थ में हार्ट, ब्लड प्रेशर या आंखों से रिलेटेड प्रॉब्लम्स का रिस्क रह सकता है। रेगुलर चेकअप और चिल्ड लाइफस्टाइल इन्हें फिट रखेगा।
इन फील्ड्स में बेस्ट होता करियर!
ज्योतिष में सूर्य लीडरशिप और अथॉरिटी का प्लैनेट है, तो रविवार को जन्मे लोग करियर में हमेशा टॉप पर टारगेट करते हैं। ये लोग उन फील्ड्स में सक्सेस पाते हैं, जहां वो अपनी पावर, क्रिएटिविटी और डिसीजन-मेकिंग स्किल्स दिखा सकें।
इनका नैचुरल चार्म और डिसीजन-मेकिंग स्किल इन्हें बॉस, मैनेजर या ऑर्गनाइजेशन लीडर बनने के लिए बेस्ट बनाता है। ये टीम को मोटिवेट करने और बिग गोल्स अचीव करने में मास्टर होते हैं। सूर्य का कॉन्फिडेंस इनमें रिस्क लेने की हिम्मत देता है। ये लोग स्टार्टअप्स या अपने वेंचर शुरू करके सक्सेस की नई स्टोरीज लिख सकते हैं। मूवीज, म्यूजिक, राइटिंग या डिजाइन में ये अपनी यूनिक वाइब से सबको इम्प्रेस करते हैं।
इनका स्टाइल सबसे हटके होता है। पॉलिटिक्स, टीचिंग या पब्लिक स्पीकिंग जैसे फील्ड्स में ये अपनी प्रेजेंस से लोगों का दिल जीत लेते हैं। इन लोगों को अपने करियर में थोड़ा चिल रहने की जरूरत होती है। कभी-कभी ये इतना डोमिनेटिंग हो जाते हैं कि दूसरों को स्पेस नहीं देते हैं। अगर ये टीमवर्क और पेशेंस को इम्प्रूव करें, तो इनका करियर सुपरहिट हो सकता है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंकज्योतिष शास्त्रों पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- Surya Gochar 2025: इन 5 राशि वालों का लगने वाला है जैकपॉट, सूर्य करने वाले रोहिणी नक्षत्र में गोचर