Surya Gochar: सूर्य एक शुभ ग्रह है, जिसकी कृपा से व्यक्ति को काफी लाभ होता है। दरअसल, सूर्य को आत्मा, मान-सम्मान, पिता, सेहत, उच्च पद, प्रतिष्ठा और सफलता का दाता माना जाता है। जिन लोगों के ऊपर सूर्य देव मेहरबान होते हैं, उन्हें जीवन का हर सुख मिलता है। साथ ही समाज में काम को पहचान मिलती है। हालांकि जब-जब सूर्य की जगह बदलती है, तब-तब राशियों के जीवन में बदलाव आता है।
द्रिक पंचांग के अनुसार, 27 सितंबर 2025 को सुबह 7 बजकर 14 मिनट पर ग्रहों के राजा सूर्य हस्त नक्षत्र में गोचर करेंगे। 10 अक्टूबर की रात 8 बजकर 19 मिनट तक सूर्य हस्त नक्षत्र में ही रहने वाले हैं। हालांकि सूर्य गोचर से पहले कई राशियों को लाभ होने की संभावना है, जिनके बारे में हम आपको पंचांग की मदद से बताने जा रहे हैं।
मेष राशि
सूर्य का ये गोचर मेष राशिवालों के लिए खुशियां लेकर आया है। सिंगल जातक अपनों को पाकर खुश होंगे। जबकि विवाहित जातकों के गृहस्थ जीवन से आने वाले दिनों में खुशियां कम नहीं होंगी। सेहत संबंधी समस्याओं से उम्रदराज जातकों को मुक्ति मिलेगी और वो ऊर्जावान महसूस करेंगे। इसके अलावा आमदनी में वृद्धि होने से मानसिक तनाव कम होगा।
ये भी पढ़ें- शुरू हुए इन 3 राशियों के अच्छे दिन, मिथुन राशि में चंद्र ने किया गोचर
तुला राशि
विवाहित जातकों का परिवार के लोगों से मन-मुटाव चल रहा है तो वो खत्म होगा। जो लोग धार्मिक यात्रा पर जा रहे हैं, उनके जीवन में कोई बड़ी खुशी दस्तक दे सकती है। इनकम में वृद्धि होने से नौकरीपेशा जातकों का तनाव होगा। कारोबारी वर्ग सोच-विचार करके जोखिमभरे फैसले लेंगे तो उसके परिणाम अच्छे आ सकते हैं। इसके अलावा शेयर बाजार से फायदा होने के भी योग हैं।
मीन राशि
मेष और तुला के अलावा मीन राशिवालों को भी 27 सितंबर 2025 से पहले अचानक धन लाभ हो सकता है। विवाहित जातकों को उनका साथी कोई गुड न्यूज सुना सकता है। सिंगल जातकों के घर से खुशियां कम नहीं होंगी, बल्कि रिश्तों में अपनापन बढ़ेगा। छात्र मन लगाकर पढ़ाई करेंगे और अच्छे नंबर प्राप्त करेंगे। धार्मिक यात्रा पर जाने के लिए ये समय सही है। हाल ही में यदि आपकी कोई कीमती चीज खो गई थी तो वो अचानक मिल सकती है।
ये भी पढ़ें- Video: 12 दिन से पहले नौकरी न बदलें इस राशि के लोग, शनि की साढ़ेसाती का पड़ रहा है प्रभाव
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।