---विज्ञापन---

ज्योतिष

Sun Transit 2025: सूर्य के महागोचर से सोने जैसी चमकेगी 7 राशियों की किस्मत, खिंची आएगी सफलता, शोहरत और धन

14 अप्रैल, 2025 की तारीख बेहद ज्योतिषीय दृष्टि बेहद महत्वपूर्ण है, इस दिन सूर्य के महागोचर से सौर वर्ष और सौर पंचांग की शुरूआत हो रही है। आइए जानते हैं, उन 7 राशियों के बारे में जिनकी किस्मत सूर्य के इस महागोचर के साथ सोने जैसी चमक उठेगी।

Author Edited By : Shyam Nandan Updated: Apr 13, 2025 18:22
sun-transit-2025-horoscope

ज्योतिष संसार में सोमवार 14 अप्रैल, 2025 की तारीख बेहद महत्वपूर्ण है। इस दिन मेष संक्रांति है यानी सूर्य देवता मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे। वहीं इस राशि परिवर्तन के साथ सूर्यदेव अपना नक्षत्र परिवर्तन भी करेंगे। इसमें उल्लेखनीय बात यह है कि सूर्यदेव न केवल एक ही दिन बल्कि एक ही समय में अपनी चाल बदलेंगे। ज्योतिष गणना के अनुसार, 14 अप्रैल को सूर्य ब्रह्म मुहूर्त शुरू होने के साथ ही 3:30 AM बजे मेष राशि के साथ अश्विनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे।

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रह के इस गोचर को महागोचर कहा गया है और यह हर साल एक बार जरूर होता है। मेष राशिचक्र की सभी राशियों में पहली राशि है, तो अश्विनी भी नक्षत्र मंगल के 27 नक्षत्रों में पहला नक्षत्र है। बता दें, इस ज्योतिषीय घटना के साथ ही सौर वर्ष और सौर पंचांग की शुरूआत होती है, जिसका हिन्दू धर्म और भारतीय संस्कृति में अत्यधिक महत्व है। इस खगोलीय घटना के साथ ही ग्रीष्म ऋतु की शुरुआत मानी जाती है।

---विज्ञापन---

सूर्य के महागोचर का 7 राशियों पर सकारात्मक असर

सूर्य के महागोचर यानी एक साथ राशि और नक्षत्र परिवर्तन हर साल होता है, लेकिन जब नक्षत्र, राशि और समय एक साथ अनुकूल हों, तब उसका प्रभाव विशेष होता है। 14 अप्रैल 2025 का दिन ठीक ऐसा ही समय है। सूर्य आत्मा, ऊर्जा, सफलता, मान-सम्मान और नेतृत्व के कारक और स्वामी ग्रह हैं। जब सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश करते हैं, तो उनका प्रभाव बेहद शक्तिशाली होता है।

ऐसे में जिन राशियों पर सूर्य की विशेष दृष्टि होती है, उनके जीवन में उन्नति, प्रसिद्धि और समृद्धि के द्वार खुल जाते हैं। इस बार इसका प्रभाव 7 राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। तो आइए जानते हैं, उन 7 राशियों के बारे में जिनकी किस्मत सूर्य के इस महागोचर के साथ सोने जैसी चमक उठेगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: घर के मुख्य द्वार की ये 8 गलतियां पड़ सकती हैं भारी, रुक सकती है घर की बरकत; जानें आसान उपाय

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए नए सौर वर्ष शुरुआत धमाकेदार हो सकती है। सूर्य का प्रवेश मेष राशि में ही हो रहा है, इसलिए यह समय इस राशि के जातकों लिए अत्यंत शुभ रहेगा। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, निर्णय लेने की क्षमता मजबूत होगी। आपको अपने कार्यक्षेत्र में सराहना मिलेगी। नई शुरुआत, नौकरी में प्रमोशन या व्यवसाय में विस्तार के प्रबल योग बन रहे हैं। अचानक धन प्राप्ति के योग हैं। अपने स्वास्थ्य और व्यक्तित्व पर ध्यान दें, क्योंकि आपकी मौजूदगी ही आपकी पहचान बनेगी।

सिंह राशि

सिंह राशि के स्वामी स्वयं सूर्य हैं। सूर्य के मेष में गोचर के दौरान आपकी पद-प्रतिष्ठा और सामाजिक छवि में शानदार वृद्धि होगी। किसी उच्च पद की प्राप्ति, सरकारी लाभ या पब्लिक डोमेन में सराहना मिलने के संकेत हैं। अपनी लीडरशिप क्वालिटी को निखारें, यह समय आपको आगे लाने वाला है। आपके लिए गुप्त स्रोतों से आय के योग बन रहे हैं।

कन्या राशि

इस महागोचर के दौरान आपकी बुद्धि, निर्णय क्षमता और रणनीति पर सूर्य की शुभ दृष्टि रहेगी। शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा, रिसर्च या लेखन क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह समय बहुत अनुकूल रहेगा। यह नई चीजें सीखने और अपनी स्किल्स को अपडेट करने का यह सबसे सही समय है। लेकिन अपने प्लान्स को शेयर करने से बचें, गोपनीयता रखें।

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए यह समय वित्तीय लाभ और विदेश संबंधी कार्यों के लिए बेहद शुभ रहेगा। अगर आप विदेश यात्रा या नौकरी की सोच रहे हैं तो इस समय आपके प्रयास सफल हो सकते हैं। निवेश से पहले सोच-समझकर कदम उठाएं, लाभ के अवसर छूटने न दें। आपके लाइफस्टाइल में सुधार, जिससे मानसिक शांति मिलेगी।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए यह गोचर करियर में नया मोड़ लेकर आ सकता है। करियर का यह मोड़ आपके जीवन का एक नया और फलदायी मौका सिद्ध हो सकता है। कार्यस्थल पर प्रमोशन, नई नौकरी या किसी प्रोजेक्ट में सफलता के योग हैं। अपने कार्यों में अनुशासन और लक्ष्य को साफ रखें, यह समय ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है।

कुंभ राशि

सूर्य का यह गोचर आपकी लव लाइफ और पारिवारिक संबंधों को मजबूत बनाएगा। जिन लोगों की शादी या सगाई में रुकावटें आ रही थीं, उनके लिए यह समय शुभ संकेत लेकर आएगा। प्रयास करें कि रिश्तों में ईमानदारी और खुलापन रखें, सूर्य की रोशनी से आपके रिश्ते भी चमकेंगे। आपके लिए फ्रीलांसिंग और ऑनलाइन वर्क से आय के स्रोत बन सकते हैं।

मीन राशि

हालांकि सूर्य मीन राशि से बाहर निकल रहे हैं, लेकिन जाते-जाते यह गोचर इस राशि के जातकों लिए आध्यात्मिक उन्नति और अंतर्मन की जागृति लेकर आएगा। मानसिक शांति, ध्यान और आत्मनिरीक्षण के लिए यह एक उत्तम समय है। ध्यान, योग और खुद की अंदरूनी आवाज को सुनें, आपके जीवन को नया दृष्टिकोण मिलेगा।

ये भी पढ़ें: गजब के इंटेलिजेंट होते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग, लेकिन लव के मामले में हैं थोड़े अनलकी

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Apr 13, 2025 06:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें