Somwar Ke Upay: सनातन धर्म में दिनों का बहुत ही विशेष महत्व होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। ऐसे में आज सोमवार का दिन है आज के दिन भगवान शिव को समर्पित है।
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, सोमवार के दिन भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने का है। माना जाता है कि इस दिन जो जातक विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हैं, उनसे भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही उनकी सारी मनोकामना पूर्ण हो जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने के कुछ नियम होते हैं, जिन्हें पालन करना बेहद जरूरी होता है। तो आज इस खबर में जानेंगे सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करते समय किन-किन नियमों का पालन करना चाहिए।
यह भी पढ़ें- सोमवार 1, 3, 7 मूलांक वालों के लिए खास, जानें अपना दैनिक अंक राशिफल
काले वस्त्र का न करें धारण
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ को बेहद ही प्रिय है। मान्यता है कि इस दिन जो जातक विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा करते हैं, उनकी सारी मनोकामना पूर्ण होती है। ज्योतिषियों के अनुसार, इस दिन काले कपड़े पहनने से बचना चाहिए, क्योंकि काला रंग नकारात्मकता का प्रतीक है।
अनावश्यक कार्य न करें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोमवार के दिन व्रत रखने का विधान होता है। माना जाता है कि व्रत रखने के दौरान कुछ नियमों का पालन करना होता है। माना जाता है कि जो जातक सोमवार के दिन व्रत रखते हैं तो उन्हें इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि उनके वजह से किसी को तकलीफ न हो।
भगवान शिव की पूजा में तुलसी का प्रयोग न करें
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करते समय भूलकर भी तुलसी का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें- हनुमान जी को इन 5 चमत्कारी उपाय से करें प्रसन्न, बदल जाएगी किस्मत
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।