Solar Eclipse 2024 Live: आज यानी 8 अप्रैल को कुछ ही देर में साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। अब ऐसा सूर्य ग्रहण 2076 में दिखाई देगा। अब आप घर बैठे इसको ऑनलाइन देख सकते हैं।
सूर्य ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग (Surya Grahan 2024 Live Streaming)
आपको बता दें कि NASA अपने यूट्यूब चैनल पर इस सूर्यग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा। भारतीय समय के मुताबिक इसे 8 अप्रैल को रात 10.30 बजे से ऑनलाइन लाइव देखा जा सकता है। इसके साथ-साथ नासा लाइव टेलीकास्ट के दौरान एक्सपर्ट्स के साथ बातचीत भी शेयर करेगा और ग्रहण पथ के कई साइट्स से ग्रहण के टेलीस्कोप व्यूज भी दिखाएगा।
If you’re on @Twitch, tune into our livestream and chat with our mods: https://t.co/G2b92BYhZL
— NASA (@NASA) April 7, 2024
दुनिया में कहां-कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण?
साल के इस पहले सूर्य ग्रहण को कनाडा, मेक्सिको, यूनाइटेड स्टेट्स, अरूबा, बर्मुडा, करेबियन नीदरलैंड्स, कोलंबिया, कोस्टा रिका, क्यूबा, डोमिनिका, ग्रीनलैंड, आयरलैंड, आइसलैंड, जमाइका, नॉर्वे, पनामा, निकारगुआ, रूस, पोर्तो रिको, सैंट मार्टिन, स्पेन, द बहामास, यूनाइटेड किंग्डम और वेनेजुएला सहित दुनिया के कुछ हिस्सों से देखा जा सकता है। हालांकि, यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। ऐसे में इसके सूतक काल को भारत में नहीं माना जाएगा और इसका प्रभाव भारत पर नहीं पड़ने वाला है।
सूर्य ग्रहण 2024 का टाइम (Surya Grahan 2024 Time In India)
आज यानी 8 अप्रैल, 2024 को भारतीय समय के मुताबिक सूर्य ग्रहण 9 बजकर 12 मिनट पर लग जाएगा और रात 2 बजकर 22 मिनट पर खत्म होगा। इसका मध्य समय रात के 11 बजकर 47 मिनट पर होगा और यह 05 घंटे 10 मिनट तक रहेगा।
यह भी पढ़ें: नवरात्र पर 30 साल बाद बन रहे कई बडे़ संयोग, इन राशियों को होगा जबरदस्त फायदा