Shukra Gochar 2025: धन, प्रेम, कला और भौतिक सुख-सुविधाओं शुक्र ग्रह के गोचर से कई राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ेगा. शुक्र ग्रह 2 नवंबर को कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र ग्रह का यह गोचर स्वराशि में होगा. शुक्र के स्वराशि में गोचर करने से चार राशि के जातकों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव होगा. इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और करियर में सफलता मिलेगी. लव लाइफ के मामले में भी आपका समय अच्छा रहेगा. चलिए जानते हैं कि, शुक्र के गोचर से किन राशियों को लाभ होगा.
शुक्र गोचर से इन राशियों को होगा लाभ
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के मान-सम्मान में वृद्धि होगी और आपको धन लाभ होगा. सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा साथ ही व्यापार में लाभ के योग बन रहे हैं. आपको खर्चों पर नियत्रंण रखने की जरूरत है. आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए शुक्र के गोचर से अच्छा समय आएगा. परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता मिल सकती हैं. आपको निवेश से लाभ होगा. घर-परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहेगा.
ये भी पढ़ें – Kaalchakra: नवंबर में किसे मिलेगी नई नौकरी और कौन चढ़ेगा सफलता की सीढ़ियां? पंडित सुरेश पांडेय से जानें
तुला राशि
शुक्र का गोचर तुला राशि के लोगों के लिए अच्छा होगा. आपके जीवन में प्रेम बढ़ेगा. वैवाहिक लोगों के जीवन में मधुरता आएगी. नौकरी पेशा और व्यापार करने वालों को लाभ होगा. आपको मित्रों का सहयोग मिलेगा.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों को धन लाभ होगा. शुक्र के गोचर के बाद मीन वालों के लिए अच्छा समय आएगा. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ होगा. आर्थिक मामलों में सोच-समझकर फैसला लें. आपके स्वास्थ्य को भी लाभ होगा.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










