---विज्ञापन---

ज्योतिष

Rahu Gochar Rashifal: 2 दिसंबर तक पैसों से खेलेंगे इन 3 राशियों के लोग, राहु का नक्षत्र गोचर बनाएगा मालामाल

Rahu Gochar Rashifal: राहु एक रहस्यमयी ग्रह है, जो अचानक फल देते हैं. नवंबर 2025 में हुआ राहु का नक्षत्र गोचर 3 राशियों के भाग्य को जगाएगा और उन्हें मालामाल बना सकता है. आइए जानते हैं, ये लकी राशियां कौन-सी हैं, जो पैसों से खेलेंगी?

Author Written By: Shyamnandan Updated: Nov 24, 2025 12:40
rahu-gochar-2025-rashifal

Rahu Gochar Rashifal: वैदिक ज्योतिष में राहु एक ऐसे ग्रह हैं, जो वास्तविक नहीं हैं और छाया ग्रह कहलाते हैं. लेकिन, वास्तविक न होते हुए भी जीवन पर राहु का असर बेहद व्यापक और गहरा होता है. अन्य ग्रहों की तरह राहु भी समय-समय पर नक्षत्र परिवर्तन करते रहते हैं. वर्तमान में राहु पूर्व भाद्रपद नक्षत्र के प्रथम पद में गोचर कर रहे हैं, जिसमें वे 6 जुलाई, 2025 को प्रवेश किए थे. कल रविवार 23 नवंबर, 2025 को राहु शतभिषा नक्षत्र के चतुर्थ पद में प्रवेश कर चुके हैं.

ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य बताते हैं कि राहु हमेशा वक्री रहते हैं यानी उल्टी चाल चलते हैं. यही कारण है उनके फल देने की क्षमता का ठीक-ठीक आकलन करना मुश्किल होता है. लेकिन राहु जब भी अपना प्रभाव दिखाते हैं, तो वह न केवल अचानक होता है बल्कि बेहद प्रभावशाली होता है. 23 नवंबर को शतभिषा नक्षत्र में हुआ राहु गोचर यूं तो सभी राशियों को प्रभावित करेगा, लेकिन 3 राशियों के लिए यह अपार धन लाभ का समय होगा. आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?

---विज्ञापन---

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए राहु का शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश अत्यंत शुभ संकेत ला रहा है. जो कार्य कई महीनों से अधूरे या रुके हुए थे, वे अब तेजी से पूरे होंगे. व्यापारियों को बड़े सौदे और निवेश के अवसर मिल सकते हैं. करियर में अचानक तरक्की या ट्रांसफर से लाभ हो सकता है. आर्थिक दृष्टि से यह समय स्थिरता और वृद्धि का प्रतीक रहेगा. सामाजिक संपर्क बढ़ेंगे और प्रभावशाली लोगों से लाभ होगा. स्वास्थ्य में सुधार के संकेत हैं, लेकिन अनावश्यक तनाव और यात्रा से बचें. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर होंगे और किसी शुभ समाचार की संभावना भी है.

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: चाणक्य नीति से सीखें इंटेलिजेंट लोगों की 5 आदतें जो बदल देंगी जिंदगी

---विज्ञापन---

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए यह राहु गोचर भाग्य वृद्धि का संकेत है. आपकी मेहनत को पहचान मिलेगी। पुरानी मेहनत का फल अचानक प्राप्त होगा. नौकरी में प्रमोशन या सैलरी वृद्धि संभव है, वहीं व्यापारियों को सरकारी या विदेशी स्रोतों से लाभ मिलेगा. रुका हुआ पैसा वापस आ सकता है. समाज में आपकी छवि बेहतर होगी और नई जिम्मेदारियां मिलेंगी. पारिवारिक संबंधों में सुधार होगा, माता-पिता का सहयोग मिलेगा. यात्रा या शिक्षा से जुड़ा कोई बड़ा अवसर मिल सकता है. स्वास्थ्य के प्रति थोड़ी सावधानी रखें, खासकर नींद और मानसिक शांति पर ध्यान दें.

कुंभ राशि

कुंभ राशि के लिए राहु का शतभिषा नक्षत्र में गोचर जीवन में बड़ा आर्थिक बदलाव ला सकता है. यह समय आपकी प्रतिभा को पहचान दिलाएगा और काम के क्षेत्र में अप्रत्याशित सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों को अचानक प्रमोशन या पुरस्कार मिल सकता है. व्यापारियों के लिए यह निवेश और विस्तार का शुभ काल रहेगा. परिवार में किसी नए सदस्य के आने की संभावना है। आपको संतान से गर्व का अनुभव होगा. संपत्ति से जुड़ी योजनाएं सफल होंगी। पुराने विवाद सुलझ सकते हैं. मानसिक रूप से यह समय आत्मविश्वास बढ़ाने वाला रहेगा, परन्तु अहंकार से बचें और निर्णय सोच-समझकर लें.

ये भी पढ़ें: Lucky Gemstones: सुख, समृद्धि और सफलता प्राप्ति गारंटी देते हैं ये 3 रत्न, हमेशा भरी भरी रहती है धन की झोली

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Nov 01, 2025 12:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.