---विज्ञापन---

Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि आज से शुरू, जानें 9 दिनों तक क्या करें और क्या नहीं

Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इस बार नवरात्रि पूरे 9 दिनों की होगी। आइए जानते हैं कि नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान क्या करें और क्या नहीं।

Edited By : Dipesh Thakur | Oct 15, 2023 07:15
Share :
shardiya navratri 2023
shardiya navratri 2023

Shardiya Navratri 2023 Dos and Donts: शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर 2023, रविवार से शुरू हो रही है। इस बार नवरात्रि पूरे नौ दिनों की होगी। इस दौरान मां दुर्गा के सभी नौ रूपों की उपासना की जाएगी। पौराणिक मान्यता के अनुसार, नवरात्रि के दौरान आदि शक्ति मां जगदम्बा की विधिवत पूजा-अर्चना करने से दैहिक, दैविक और भौतिक ताप दूर हो जाते हैं। इसके अलावा मां दुर्गा प्रसन्न होकर अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती हैं। शारदीय नवरात्रि के नौ दिन बेहद खास माने गए हैं। आइए जानते हैं कि नवरात्रि के 9 दिन क्या करें और क्या नहीं।

शारदीय नवरात्रि में क्या करें? 

शारदीय नवरात्रि के नौ दिनों की पूरी अवधि में रोज सुबह स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र पहनकर पूजा स्थल और घर की सफाई करें। इसके बाद पूजा-मंदिर की सफाई करें और गंगाजल से शुद्ध करें। इसके बाद विधि-विधान से मां दुर्गा की उपासना करें। मां दुर्गा को लाल रंग के फूल बेहद प्रिय हैं। ऐसे में नवरात्रि के नौ दिन माता को लाल फूल जरूर अर्पित करें। इसके साथ ही नवरात्रि के नौ दिनों तक माता के विभिन्न स्वरूपों को लाल रंग की चुनरी अर्पित करें। साथ ही साथ माता को लाल रंग की चूड़ी भी अर्पित करें। इसके अलावा नवरात्रि के नौ दिन माता के अलग-अलग रूपों की पूजा करें और उन्हें पसंदीदा भोग अर्पित करें। नवरात्रि के नौ दिनों तक घर में जहां अखंड ज्योति जलाई जाती है, वहां दुर्गा सप्तशती या दुर्गा चालीसा का पाठ जरूर करें। मान्यता है कि ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं। अगर संभव हो सके तो नवरात्रि के नौ दिन तक व्रत रखें। व्रत के दौरान फलाहार किया जा सकता है या फिर एक संध्या भोजन किया जा सकता है। वहीं जो लोग नवरात्रि में नौ दिनों तक व्रत नहीं रख सकते हैं, उन्हें पहले दिन या नवमी तिथि का उपवास रखना चाहिए। नवरात्रि के नौ दिनों में ब्रह्मचर्य का कठोरता के साथ पालन करें।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: शारदीय नवरात्रि की कैसे हुई उत्पत्ति, जानें अर्थ, इतिहास, और धार्मिक महत्व

शारदीय नवरात्रि में क्या ना करें?

  • नवरात्रि के नौ दिनों में लहसुन-प्याज या किसी भी तरह का तामसिक भोजन ग्रहण ना करें।
  • नवरात्रि में जो लोग व्रत रखत हैं, उन्हें जमीन पर सोना चाहिए। दरअसल मान्यताओं के मुताबिक, व्रत करने वालों को इस दौरान चारपाई पर सोना निषेध माना गया है। ऐसे में इस बात का पूरा ख्याल रखें।
  • शास्त्रीय मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि के नौ दिनों की पूरी अवधि में किसी के भी प्रति मन में बुरे विचार ना लाएं। इस दौरान मन, वचन और कर्म की शुद्धता का भी पूरा ख्याल रखना चाहिए।
  • नवरात्रि के दौरान अगर व्रत रखते हैं तो भूलकर भी बाल, नाखून इत्यादि ना काटें, क्योंकि मान्यता है कि ऐसा करने से व्रत भंग हो जाता है।
  • शारदीय नवरात्रि के दौरान चमड़े से बनी चीजों को उपयोग में लाने से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से शुद्धता भंग हो जाती है। ऐसे में व्रती लोगों को इस बात का पूरा ख्याल रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें: मां दुर्गा के स्वरूपों का पूजन दिलाएगा हर सुख, शारदीय नवरात्रि से जुड़ी खास जानकारी आज ही कर लें नोट

---विज्ञापन---

डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

Dipesh Thakur

First published on: Oct 15, 2023 07:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें