Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा की जाती है। कल यानी 18 अक्टूबर दिन बुधवार को मां कुष्मांडा की पूजा होगी। मान्यता है कि जो जातक मां कुष्मांडा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करता है, उसे शुभ फल की प्राप्ति होती है। ज्योतिषियों के अनुसार, नवरात्रि के तीसरे दिन दुर्लभ योग का निर्माण हो रहा है। जो चौथे दिन यानी 18 अक्टूबर को सुबह 8 बजकर 19 मिनट तक रहने वाला है। इस दौरान आयुष्मान योग के साथ प्रीति और रवि योग का भी निर्माण हो रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो जातक आयुष्मान योग में मां दुर्गा की पूजा करते हैं, उन्हें अक्षय फल की प्राप्ति होती है। ज्योतिषियों के अनुसार, इन संयोग से तीन राशियों की किस्मत चमकने वाली है। तो आइए उन राशियों के बारे में जानते हैं।
आयुष्मान योग से तीन राशियों को मिलेगा फल
मिथुन राशि
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, मिथुन राशि के जातकों को आध्यात्मिक कार्यों की ओर अधिक झुकाव हो सकता है। जातक को मनचाहा धन का लाभ हो सकता है। करियर में आगे बढ़ने का मौका मिल सकता है। जो जातक कारोबार कर रहे हैं, उनको आज औसत लाभ होगा। ज्योतिषियों का कहना है कि दिवाली के बाद कई बड़े सौदे कर सकते हैं, जो आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
यह भी पढ़ें- नवरात्रि के दौरान परिवार के 2 सदस्यों का भूलकर न करें अपमान, व्रत-पूजा का नहीं मिलता है कोई फल
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए आयुष्मान योग बहुत ही शुभ रहेगा। आज जातक की आय में वृद्धि हो सकती है। कन्या राशि के जातकों को आर्थिक धन का लाभ हो सकता है। पैसा कमाने के कई सारे मौका मिलेगा। जातक को पार्टनर के साथ मधुर संबंध बनाए रखने होंगे।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आयुष्मान योग, रवि योग फायदेमंद रहेगा। जातक को वर्तमान नौकरी से खुश दिखाई देंगे। जो जातक राजनीतिक क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए बहुत ही शुभ रहेगा। जातक को कार्यक्षेत्र में डबल का मुनाफा हो सकता है।
यह भी पढ़ें- व्रत के दौरान शारीरिक संबंध बनाना सही या गलत? यहां जानिए शास्त्रीय नियम
Edited By