Grah Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में हर एक ग्रह का खास महत्व है, जो समय-समय पर राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। शनि, शुक्र, सूर्य और बुध चारों ग्रहों को ही प्रभावशाली ग्रह माना जाता है, जो फरवरी के पहले सप्ताह में गोचर करने वाले हैं। चलिए जानते हैं इन चारों ग्रहों का गोचर किस दिन और किस समय होगा। साथ ही आपको उन तीन राशियों के बारे में भी जानने को मिलेगा, जिनके जातकों के ऊपर फरवरी के पहले सप्ताह यानी 7 दिन शनि-शुक्र और सूर्य-बुध गोचर का अशुभ प्रभाव पड़ेगा।
किस समय होगा गोचर?
वैदिक पंचांग के अनुसार, 1 फरवरी 2025 को सुबह 8 बजकर 37 मिनट पर शुक्र देव उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। 2 फरवरी 2025 को सुबह 08:51 मिनट पर शनि देव पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में करेंगे। सप्ताह खत्म होने से पहले 6 फरवरी 2025 को सुबह 07:57 मिनट पर सूर्य देव धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। अंत में 7 फरवरी 2025 को शाम 06 बजकर 37 मिनट पर बुध देव धनिष्ठा में गोचर करेंगे।
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: प्यार के मामले में सोमवार का दिन 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा? जानें लव राशिफल
किन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक असर?
मेष राशि
शनि, शुक्र, सूर्य और बुध गोचर का मेष राशि के जातकों के ऊपर अशुभ प्रभाव पड़ने वाला है। युवाओं की भावनाएं अस्थिर रहेंगी, जिसके कारण उन लोगों में गुस्से की भावना बढ़ सकती है। शादीशुदा जातक साथी की छोटी-छोटी बातों को अनदेखा करने का प्रयास करें। नहीं तो जीवनसाथी संग बड़ा झगड़ा हो सकता है। कारोबारियों को आर्थिक नुकसान हो सकता है। जिन लोगों की आयु 60 से अधिक है, उन्हें पेट या गले से जुड़ी कोई गंभीर समस्या हो सकती है।
मिथुन राशि
मेष राशि के अलावा मिथुन राशि के जातकों के ऊपर भी शनि, शुक्र, सूर्य और बुध गोचर का नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। हाल ही में जिन लोगों का ब्रेकअप हुआ है, उन्हें अतीत की बातें परेशान कर सकती हैं। ऑफिस के काम में ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत होगी, जिसके कारण उनका काम समय पर पूरा नहीं हो पाएगा। अनावश्यक खर्चों का बोझ बढ़ने से कारोबारी और दुकानदार परेशान रहेंगे।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति पर शनि, शुक्र, सूर्य और बुध गोचर का अशुभ प्रभाव पड़ेगा। उधार देना भारी पड़ सकता है। कारोबारी वर्ग प्रॉपर्टी या शेयर बाजार में निवेश करने से बचें, क्योंकि इस समय नुकसान का खतरा अधिक है। नींद की कमी के कारण उम्रदराज जातकों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। नौकरीपेशा जातक मानसिक रूप से परेशान रहेंगे। विवाहित जातकों के घर में पारिवारिक कलह बढ़ेंगे।
ये भी पढ़ें- Video: शनि-बृहस्पति की विशेष कृपा से इस राशि के स्वास्थ्य में होगा सुधार, घर आएंगी खुशियां!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।