Shani Nakshatra Parivartan 2024: पूरे ब्रह्मांड में कुल ग्रहों की संख्या 9 और कुल नक्षत्रों की संख्या 27 है। शास्त्र के अनुसार, जब ग्रह अपनी राशि या नक्षत्र परिवर्तन करते हैं तो सभी राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगले 7 दिन बाद शनि देव अपना नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं। शनि देव 9 मार्च 2024 दिन शनिवार सुबह 1 बजकर 26 मिनट पर शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे।
ज्योतिषियों के अनुसार, शतभिषा नक्षत्र 27 नक्षत्र में 24वां स्थान पर आती है। ऐसे में जब शनिदेव शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे तो कुछ राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ेंगे। तो आइए आज इस खबर में जानेंगे कि शनि देव के नक्षत्र परिवर्तन से किन-किन राशियों को लाभ मिलने वाला है।
मेष राशि
मेष राशि वाले लोगों के लिए शनि का नक्षत्र परिवर्तन बेहद ही शुभ रहने वाला है। बता दें कि शनि देव की कृपा से मेष राशि वाले लोगों के जीवन में बदलाव देखने को मिलेंगे। साथ ही करियर में भी अचानक परिवर्तन हो सकता है। जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनके स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं। किसी बड़ी कंपनी में नौकरी करने का ऑफर मिल सकता है। आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं। पैतृक संपत्ति से धन का लाभ हो सकता है। इस दौरान सेहत बिल्कुल अच्छी रहने वाली है।
मिथुन राशि
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मिथुन राशि वाले लोगों के लिए शनि देव का नक्षत्र परिवर्तन अनुकूल और शुभ साबित होगा। नौकरी और कारोबार में विस्तार होगा। ज्योतिषियों के अनुसार, जो लोग राजनीतिक पार्टी में ज्वाइन करना चाहते हैं, उनके लिए मार्च का बेहद ही शुभ रहने वाला है। किसी बड़े राजनीतिक पार्टी में ज्वाइन करने का ऑफर मिल सकता है। साथ ही किसी बड़े नेता से मुलाकात हो सकती है। वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहेंगी। जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा। मन प्रसन्न रहेगा।
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए यह परिवर्तन किसी चमत्कार से कम नहीं रहेगा। 9 मार्च के बाद मीन राशि वाले लोगों के करियर में बड़ा बदलाव देखने को मिलेंगे। अचानक किसी बड़ी कंपनी से नौकरी करने का ऑफर मिल सकता है। साथ ही आय में वृद्धि होगी। जो लोग नया कारोबार करने के बारे में विचार कर रहे हैं उनके लिए मार्च का महीना बेहद शुभ रहेगा। महीने के अंत तक आपको कारोबार में इजाफा देखने को मिलेगा। मन प्रसन्न रहेगा।
यह भी पढ़ें- कब है मार्च में भानु सप्तमी का व्रत, जानें शुभ तिथि, मुहूर्त और महत्व
यह भी पढ़ें- जानकी जयंती पर करें मां सीता की विधि-विधान से पूजा, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न, घर में बढ़ेगी धन-दौलत
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Edited By