---विज्ञापन---

Shani ke Upay: आज ही करें शनि की शांति के लिए ये उपाय, फटाफट दिखेगा चमत्कार

Shani ke Upay: ज्योतिष में शनि को न्याय करने वाला ग्रह कहा जाता है। कोई भी व्यक्ति अच्छे या बुरे जिस भी तरह के कर्म करता है, उन सभी का फल उसे शनि की दशा लगने पर मिलता है। यदि अच्छे कर्म होते हैं तो शनि की दशा करोड़पति बना देती है। यदि कर्म बुरे […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Dec 24, 2022 15:03
Share :
shani ke upay, shaniwar ke upay, Jyotish Tips, shani ke totke, शनि की शांति के उपाय, शनिवार के उपाय, शनिवार के टोटके

Shani ke Upay: ज्योतिष में शनि को न्याय करने वाला ग्रह कहा जाता है। कोई भी व्यक्ति अच्छे या बुरे जिस भी तरह के कर्म करता है, उन सभी का फल उसे शनि की दशा लगने पर मिलता है। यदि अच्छे कर्म होते हैं तो शनि की दशा करोड़पति बना देती है। यदि कर्म बुरे होते हैं तो शनि की दशा में व्यक्ति भिखारी भी बन जाता है। इसी कारण शास्त्रों में शनि ग्रह को इतना अधिक महत्व दिया गया है।

वैसे तो भाग्य को अच्छा बनाने के लिए सर्वोत्तम है कि हम अच्छे कर्म करें। फिर भी जो कर्म पहले हो चुके हैं और जो बुरे कर्म जाने-अनजाने में हो जाते हैं, उनका निवारण कर लेना चाहिए। जानिए शनि के ऐसे ही कुछ टोटकों (Shani Ke Upay) के बारे में, जो आपके भाग्य को बदलने की ताकत रखते हैं। इन्हें प्रयोग करने पर आप बुरी से बुरी स्थिति में भी आनंद अनुभव करेंगे। जानिए इन उपायों के बारे में

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः 2023 Rashifal: 30 वर्षों बाद शनि बदलेगा अपनी चाल, इन 4 राशियों पर पड़ेगा भारी, मिथुन, कर्क, तुला करेंगे मौज

शनि की महादशा लगने पर करें शनि के ये उपाय (Shani ke Upay)

शनिवार के दिन से किसी पुराने बरगद के पेड़ को सींचना शुरू कर दें। साथ ही वहां पर रहने वाले पक्षियों के लिए भी कुछ दाना लेकर जाएं जो उन्हें खिला दें। जिस दिन भी आप ऐसा करने लगेंगे, आपको तुरंत ही आराम मिलने लगेगा। खास तौर पर धन की कमी दूर होगी और नौकरी में आ रही समस्याएं दूर होंगी।

---विज्ञापन---

कई बार व्यक्ति इतना अधिक बीमार हो जाता है कि वह लाख उपायों के बाद भी सही नहीं हो पाता है। बहुत संभव है कि उस समय उस पर शनि की साढे साती, ढैय्या या महादशा चल रही हो। ऐसे हालातों में पीड़ित व्यक्ति या उसके निकट संबंधी को तुरंत ही दशरथ कृत शनि स्तोत्र का पाठ करना शुरू कर देना चाहिए। इससे बीमारी का प्रभाव तुरंत ही कम होने लगेगा।

यदि आर्थिक तंगी से जूझ रहे हों और लाख प्रयासों के बाद भी आपके पास पैसा नहीं बच पा रहा है तो शनिवार के दिन सवा किलो आटा और सवा किलो गुड़ मिलाकर शाम के समय उस आटे से रोटियां बनाएं। इन रोटियों को सूर्यास्त के समय किसी दूध देने वाली गाय को खिलादें। इस तरह लगातार 7 शनिवार तक करने से पैसे की तंगी दूर होती हैं और बैंक बैलेंस भी बढ़ने लगता है।

यह भी पढ़ेंः आज कर लें लक्ष्मीजी का 5-मिनट वाला यह उपाय, रातोंरात चमकेगी किस्मत, जागेगा सोया भाग्य

शनि की दशा में कई बार व्यापार में भी समस्या आने लगती है। इस स्थिति में शनिवार की रात को जोत लेकर सुंदर कांड का पाठ करें। ऐसा लगातार 11 शनिवार तक करने से व्यापार में आ रही सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं। और व्यक्ति तरक्की करने लगता है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

First published on: Dec 24, 2022 03:01 PM
संबंधित खबरें