Monday, September 25, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Shani Jayanti: ज्येष्ठ अमावस्या पर है शनि जयंती, इन उपायों से मिट जाएगी हर आफत

Shani Jayanti: ज्येष्ठ माह की अमावस्या 19 मई 2023 (शनिवार) को आ रही है। इस दिन शनि जयंती भी होने के कारण यह दिन अत्यन्त महत्वपूर्ण बन गया है।

Shani Jayanti: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ माह की अमावस्या को ही सूर्यपुत्र शनि का जन्म हुआ था। पंचांग के अनुसार इस बार ज्येष्ठ माह की अमावस्या 19 मई 2023 (शुक्रवार) को आ रही है। इस दिन कई शुभ योग भी बन रहे हैं जिनमें आप सभी मांगलिक एवं धार्मिक कार्य कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: शनि की कृपा पाने के लिए अपनी राशि अनुसार करें ये उपाय, शनि भी होगा मेहरबान

ज्योतिषाचार्य पंडित रामदास के अनुसार इस दिन चन्द्रमा मेष राशि में गुरु के साथ मिलकर गजकेसरी योग बना रहा है। साथ ही शनि भी स्वराशि कुंभ में विराजमाज है जिससे शश योग का निर्माण हो रहा है। इस प्रकार शनि जयंती पर गजकेसरी, शश और शोभन योग बन रहे हैं। ये सभी योग अत्यन्त शुभ है। यदि इस शनि जयंती पर कुछ आसान से उपाय कर लिए जाए तो शनि की ढैय्या, साढ़ेसाती तथा महादशा के कारण मिलने वाले प्रतिकूल प्रभाव समाप्त हो सकते हैं। जानिए शनि के इन उपायों के बारे में

यह भी पढ़ें: सभी कष्टों की काट है हनुमान चालीसा की ये चौपाई, ऐसे करें प्रयोग

शनि जयंती पर करें ये उपाय (Shani Jayanti and Jyeshtha Amavasya 2023)

  • शनि जयंती को सायंकाल पीपल के वृक्ष के नजदीक सरसों के तेल का दीपक जलाकर शनि के मंत्र का जप करें। इससे शनि के दुष्ट प्रभाव कम होंगे।
  • इस दिन हनुमान मंदिर में जाकर संपुट देते हुए सुंदरकांड का पाठ करें। इससे भी शनि के समस्त नेगेटिव इफेक्ट खत्म होकर शुभ फल मिलने लगेंगे।
  • शनि जयंती पर ही ज्येष्ठ अमावस्या भी है। इसलिए यदि इस दिन पितरों के निमित्त श्राद्ध, तर्पण तथा पिंड दान किया जाए तो पितरों का भी आशीर्वाद मिलता है।
  • यदि इस दिन भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया जाए तो व्यक्ति के समस्त मनोरथ पूर्ण होते हैं तथा सौभाग्य प्राप्त होता है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -