Shani Gochar 2025: कर्मफल दाता शनि का ज्योतिष शास्त्र में खास महत्व है, जो व्यक्ति को उसके कर्मों का फल देते हैं। इसी वजह से उन्हें न्याय का देवता भी कहा जाता है। जबकि ज्योतिष में शनि को दुख, मृत्यु, बीमारी और शोक आदि का कारक ग्रह माना जाता है, जो समय-समय पर राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। जब भी शनि की चाल बदलती है, तो उसका मिलाजुला प्रभाव सभी राशियों के जीवन पर पड़ता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, आज भी शनि का गोचर हुआ है, जिसके शुभ प्रभाव से कुछ राशियों को विशेष लाभ होने की संभावना है।
किस समय बदली शनि की चाल?
पंचांग के मुताबिक, आज यानी बसंत पंचमी पर सुबह शनि ने राशि परिवर्तन कर लिया है। 2 फरवरी 2025 को सुबह 8 बजकर 51 मिनट पर शनि ने पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर किया है। पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र को 27 नक्षत्रों में 25वां स्थान प्राप्त है, जिसके स्वामी ज्ञान के देवता गुरु ग्रह हैं।
ये भी पढ़ें- Shukra Gochar 2025: सुख-वैभव के दाता शुक्र ने किया शनि के नक्षत्र में गोचर, इन 3 राशियों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत!
किन राशियों का भाग्य चमकाएंगे शनि?
मेष राशि
शनि की कृपा से मेष राशि के जातकों को धन कमाने के कई अवसर मिलेंगे, जिसका सही समय पर लाभ उठाना ही उचित रहेगा। हाल ही में जिन लोगों ने दुकान खोली है या कोई नया काम शुरू किया है, उनके मुनाफे में बढ़ोतरी होगी। नौकरीपेशा जातकों की कुंडली में प्रमोशन का प्रबल योग है। मनोरंजन से जुड़े क्षेत्रों में काम कर रहे जातकों का समाज में नाम होगा। छात्रों की मेहनत रंग लाएगी। एग्जाम में अच्छे नंबर आ सकते हैं।
कर्क राशि
कर्मफल दाता की कृपा से कर्क राशि के जातकों का भाग्योदय होगा। नए प्रोजेक्ट्स मिलने से बिजनेस का विस्तार होगा। कारोबारियों को नए ऑर्डर मिलेंगे, जिससे अच्छा मुनाफा होने की संभावना है। दुकानदारों का मार्जिन बढ़ने से आर्थिक स्थिति को बल मिलेगा। पिछले साल जिन लोगों ने बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसे उधार लिए थे, वो जल्द ही पैसे वापस कर पाएंगे। स्वास्थ्य की दृष्टि से ये समय उम्रदराज जातकों के अनुकूल रहेगा।
धनु राशि
हाल ही में जिन लोगों का ब्रेकअप हुआ है, उनके जीवन में जल्द खुशियों का आगमन होगा, जिससे उन्हें मानसिक शांति मिलेगी। फरवरी माह में उम्रदराज जातकों का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। लव लाइफ में शांति बनी रहेगी। नौकरीपेशा जातक माता-पिता के साथ विदेश घूमने के लिए जा सकते हैं। कारोबारियों के मुनाफे में इजाफा होने से उनकी आर्थिक स्थिति को बल मिलेगा। छात्रों के प्रयासों की सराहना होगी और उन्हें एग्जाम में अच्छे नंबर प्राप्त होंगे।
ये भी पढ़ें- Video: गुरु की कृपा से इस राशि के छात्रों का चमकेगा भाग्य, कॉम्पिटिटिव एग्जाम में मिलेगी सफलता!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।