Shani Nakshatra Parivartan 2023: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जब किसी ग्रह का गोचर और नक्षत्र परिवर्तन होता है, तो 12 राशियों पर प्रभाव पड़ता है। साथ ही 12 राशियों के जीवन में शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ने लगता है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 15 अक्टूबर को ही बुद्ध और शनि धनिष्ठा नक्षत्र परिवर्तन कर चुके हैं। शनि के नक्षत्र परिवर्तन से कुछ राशियों के जीवन पर सकारात्मक तो कुछ राशि के जातकों के जीवन में नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है। शास्त्रों के अनुसार, शनि के साथ ही बुध भी चित्रा नक्षत्र में गोचर कर चुके हैं। तो आइए आज जानते हैं किन राशियों की किस्मत चमकने वाली है।
कर्क राशि
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि और बुध के नक्षत्र परिवर्तन से कर्क राशि के जातकों को विशेष लाभ की प्राप्ति होने वाला है। जातक को मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी साथ ही शांति भी मिलेगी। मान्यता है कि शनि और बुध के नक्षत्र परिवर्तन से जातक के अंदर आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। साथ ही नौकरी कर रहे जातकों को अफसरों का सहयोग मलेगा। कारोबार में बड़ा बदलाव हो सकता है।
यह भी पढ़ें- शुक्र ग्रह की होती है 6 मूलांक के जातकों पर विशेष कृपा, जन्म लेते ही बन जाते हैं बड़े रोमांटिक और पैसे वाले
सिंह राशि
शनि और बुध के नक्षत्र परिवर्तन से सिंह राशि के जातकों को आत्मविश्वास में भरपूर वृद्धि होगी। जो जातक कठिन परिश्रम कर रहे हैं, उन्हें गजब का लाभ हो सकता है। वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहेगी। पैतृक संपत्ति से धन का लाभ होगा। जो जातक बिजनेस कर रहे हैं, उनके बिजनेस में मुनाफा होगा। नए प्रोजेक्ट मिल सकते हैं। खर्च बढ़ जाएंगे।
मकर राशि
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि और बुध नक्षत्र परिवर्तन होने से मकर राशि के जातकों को शुभ फल की प्राप्ति होगी। साथ ही जातक को अपने जीवन में धैर्यशीलता बनाए रखने का प्रयास करें। साथ ही जातक को शैक्षिक कार्यों में भी शुभ फल की प्राप्ति होती है। जो जातक नौकरी कर रहे हैं, उनकी सैलरी में वृद्धि होगी।
यह भी पढ़ें- आज होगी मां महागौरी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और पूजा विधि
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।