Saturn Transit 2025: वैदिक ज्योतिष में शनि को कर्मफल दाता कहा जाता है, जो मेहनत, अनुशासन, और लॉन्ग-टर्म प्लानिंग को सपोर्ट करते हैं। 29 मार्च 2025 को शनि ने मीन राशि में कदम रखा था, और अब वो इसी राशि में रहते हुए वे 28 अप्रैल की सुबह 7 बजकर 52 मिनट पर उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में एंट्री कर रहे हैं। इस नक्षत्र के स्वामी शनि ही हैं। इस कारण शनि अपने ही घर में प्रवेश कर रहे हैं। उत्तराभाद्रपद धैर्य, आध्यात्मिकता, और डेडिकेशन देने वाला नक्षत्र है। इस कारण इसमें प्रवेश करने से शनि का प्रभाव और बढ़ जाता है।
उत्तराभाद्रपद नक्षत्र मीन राशि में 3 डिग्री 20 मिनट से 16 डिग्री 40 मिनट तक फैला हुआ है। शनि यहां अपने घर में विराजमान होते हैं तो इस कारण कुछ राशि वालों को अपनी मेहनत का फल मिलना शुरू हो जाएगा। ये नक्षत्र आध्यात्मिक ग्रोथ और लॉन्ग-टर्म गोल्स को सपोर्ट करता है, जिससे कुछ राशियों को सॉलिड बूस्ट मिलेगा। आइए जानते हैं कि वे कौन सी राशियां हैं, जिनके लिए शनि का इस नक्षत्र में प्रवेश शानदार समय लेकर आएगा।
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए यह गोचर 11वें भाव को प्रभावित करेगा। ये हाउस फाइनेंशियल ग्रोथ, सोशल सर्कल, और ड्रीम्स से जुड़ा होता है। उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में शनि वृषभ राशि वालों की लाइफ में कैश फ्लो बढ़ाएगा। इससे पैसों की किल्लत समाप्त होगी। नए प्रोजेक्ट्स और स्मार्ट इन्वेस्टमेंट्स में सक्सेस मिलेगी। शनि की तीसरी दृष्टि 5वें घर (कन्या) पर पड़ेगी, जो क्रिएटिविटी, एजुकेशन, और संतान का होता है। इसके साथ ही वृषभ राशि वालों को जॉब में प्रमोशन, सैलरी हाइक या बिजनेस में नई डील्स मिलने की पूरी संभावना है। आपकी लव लाइफ में भी स्टेबिलिटी आएगी। आपको सलाह है कि धैर्य रखें और शॉर्टकट्स से बचें, क्योंकि शनि स्लो बट स्टेडी रिजल्ट्स देगा।
कन्या राशि
कन्या राशि के लिए शनि 7वें घर में होगा। ये हाउस लव, मैरिज, और बिजनेस पार्टनरशिप्स का होता है। उत्तराभाद्रपद में शनि रिश्तों में गहराई, कमिटमेंट, और ट्रस्ट को बूस्ट करेगा। शनि की दृष्टि कन्या लग्न वालों के लिए तीसरे घर यानी वृश्चिक और 9वें घर यानी वृषभ पर होगी, जिससे पर्सनल ग्रोथ, कम्युनिकेशन स्किल्स, और हायर लर्निंग में आपको फायदा होगा। अगर आप सिंगल हैं, तो सीरियस रिलेशनशिप का चांस बन सकता है, और शादीशुदा लोगों की आपस में बॉन्डिंग को स्ट्रॉन्ग होगी। बिजनेस में नई पार्टनरशिप या कॉन्ट्रैक्ट्स साइन हो सकते हैं। इस दौरान रिश्तों में ट्रांसपेरेंसी जरूर रखें और ओवरथिंकिंग से बचें।
मकर राशि
मकर शनि की अपनी राशि है। शनि का उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश मकर राशि वालों के तीसरे भाव को प्रभावित करेगा। यह भाव कम्युनिकेशन, सिबलिंग्स और शॉर्ट ट्रिप्स का होता है। उत्तराभाद्रपद में शनि मकर वालों को कम्युनिकेशन स्किल्स में कॉन्फिडेंस, नई स्किल्स सीखने और प्रोफेशनल नेटवर्किंग में बूस्ट देगा। शनि की दृष्टि 5वें, 9वें, और 12वें घर पर होगी, जिससे क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स, हायर एजुकेशन, और स्पिरिचुअल ग्रोथ में फायदा होगा। जॉब में नई रिस्पॉन्सिबिलिटीज या प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं। स्टूडेंट्स के लिए ये टाइम फोकस्ड स्टडी और सक्सेस का है। इस दौरान आप छोटे-छोटे गोल्स सेट करें और मेहनत से पीछे न हटें।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंकज्योतिष शास्त्रों पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख को जन्मे लोगों का कैसा होता है नेचर, किस फील्ड में बनाते हैं फ्यूचर?