---विज्ञापन---

Sankashti Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी पर इन उपायों से बन जाएगी बिगड़ी किस्मत, पूरे होंगे सब काम

Sankashti Chaturthi 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है। ज्योतिष में चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित की गई है। अतः पूरे वर्ष में आने वाली अलग-अलग चतुर्थियों को गणपति के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। संकष्टी चतुर्थी को भक्त श्रीगणेश के […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Nov 12, 2022 11:40
Share :
Sankashti Chaturthi 2022, Ganesh ji ke Upay, Sankashti Chaturthi vrat, sankashti chaturthi puja vidhi, sankatahara chaturthi pooja mantra, dharma karma,

Sankashti Chaturthi 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है। ज्योतिष में चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित की गई है। अतः पूरे वर्ष में आने वाली अलग-अलग चतुर्थियों को गणपति के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है।

संकष्टी चतुर्थी को भक्त श्रीगणेश के महागणपति स्वरूप की आराधना कर उन्हें प्रसन्न करते हैं। यहां पर इस चतुर्थी व्रत (Sankashti Chaturthi Vrat) की तिथी, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है जो आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी।

---विज्ञापन---

कब है संकष्टी चतुर्थी व्रत और पूजा मुहूर्त (Sankashti Chaturthi 2022 Date and Muhurat)

ज्योतिषियों के अनुसार संकष्टी चतुर्थी की शुरूआत 11 नवंबर 2022 (शुक्रवार) को रात्रि 8.17 बजे होगी और समापन 12 नवंबर 2022 (शनिवार) की रात्रि 10.25 बजे होगा।

यह भी पढ़ें: सुख-समृद्धि-सौभाग्य पाने के लिए शनिवार को ऐसे करें गणेशजी की पूजा

---विज्ञापन---

शनिवार का पूरा दिन ही पूजा के लिए शुभ माना गया है परन्तु इस दिन अभिजित मुहूर्त में की गई पूजा का फल कई गुणा अधिक हो जाता है, अतः इस दिन यथासंभव शुभ मुहूर्त में ही पूजा करें।

क्या है संकष्टी चतुर्थी पूजा विधि (Sankashti Chaturthi Puja Vidhi)

इस दिन गणेशजी के महागणपति स्वरूप की पूजा की जाती है। अतः सुबह जल्दी ही उठ कर स्नान-ध्यान आदि से निवृत्त होकर साफ, स्वच्छ धुले हुए कपड़े पहने और घर के मंदिर में अथवा निकट के किसी मंदिर में जाकर गणेश जी की पूजा करें। पूजा करने के लिए गजानन को पुष्प, माला, दूर्वा, चंदन तिलक आदि अर्पित करें और आरती उतार कर उनके प्रिय मोदकों का भोग लगाएं। तत्पश्चात् उनके महामंत्र ‘ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं गं गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा’ का 1008 बार जप करें। पूजा के अंत में जाने-अनजाने में हुई किसी भी गलती के लिए उनसे क्षमा प्रार्थना करें।

यह भी पढ़ें: Shubh Vivah Muhurat 2022: शादी के लिए बन रहे हैं ये 16 शुभ मुहूर्त, आज ही करवा लें बुकिंग

संकष्टी चतुर्थी पर इन उपायों से होगा लाभ (Ganesh ji ke Tantrik Upay)

  • यदि आपके जीवन में किसी तरह की समस्या आ रही है तो हाथी को गन्ना अथवा हरा चारा अपने हाथ से खिलाएं। इससे संकट दूर होंगे।
  • पैसों की तंगी तथा कर्जे को दूर करने के लिए संकष्टी चतुर्थी से प्रतिदिन 51 बार गणेश चालिसा का पाठ करें और उन्हें रोजाना लड्डू का भोग लगाएं।
  • कभी भी किसी भी गरीब, पशु, पक्षी, भिखारी, अपंगों, किन्नरों आदि का अपमान न करें। हो सके तो उनकी यथासंभव सहायता करें। ऐसा करने से भी दुर्भाग्य दूर होता है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के ज्ञान पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। news24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

अभी पढ़ें – आज का राशिफल यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 11, 2022 06:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें