---विज्ञापन---
रमा एकादशी पर होता है मां लक्ष्मी का आगमन, घर में स्थाई वास के लिए जरूर करें यह काम
Rama Ekadashi 2023: शास्त्रीय मान्यता के अनुसार रमा एकादशी के दिन अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो भगवान विष्णु समेत मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त हो सकती है। आइए जानते हैं कि रमा एकादशी पर किन कार्यों को करना शुभ रहेगा।

Rama Ekadashi 2023 Upay: सनातन धर्म में कार्तिक मास की अमावस्या को खास महत्व दिया गया है। पंचांग के अनुसार, 9 नवंबर को यानी आज कार्तिक कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है। ऐसे में आज रमा एकादशी का व्रत रखा जा रहा है। धार्मिक मान्यता है कि यह दिन मां लक्ष्मी के आगमन का होता है। ऐसे में इस दिन खास उपाय करने से घर में मां लक्ष्मी का स्थाई वास होता है। इसके अलावा मान्यता यह भी है कि जो कोई रमा एकादशी का व्रत रखते हैं, उन्हें सुख की प्राप्ति होती है। रमा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी की पूजा करने से दुख और आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि रमा एकादशी पर घर में मां लक्ष्मी के स्थाई वास के लिए कौन-कौन से उपाय किए जाते हैं।
एकादशी व्रत के नियम
1. शास्त्रीय मान्यता के अनुसार, रमा एकादशी के दिन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने से व्रत के शुभ फलों की प्राप्ति संभव है। पं. मणिभूषण झा के अनुसार, रमा एकादशी के दिन विधिवत व्रत-पूजा के नियमों का पालन करने से श्रीहरि और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। एकादशी व्रत नियम के मुताबिक, इस दिन झूठ नहीं बोलना चाहिए। साथ ही साथ वाणी में कोमलता और शुचिता रखनी चाहिए। व्रत नियम के मुताबिक इस दिन भक्तों के मुख में श्री हरि और देवी लक्ष्मी जी नाम होना चाहिए।
2. रमा एकादशी के दिन भक्तों को अपने चित्त को बिलकुल शुद्ध और शांत रखना चाहिए। इसके अलावा इस दिन ब्रह्मचर्य के नियमों का पालन करना जरूरी होता है। कहा जाता है कि इसके न होने से व्रत पूर्ण और सफल नहीं होता।
यह भी पढ़ें: Rama Ekadashi 2023: रमा एकादशी पर आज जरूर पढ़ें यह कथा, विष्णु जी पूरी करेंगे हर इच्छा!
3. रमा एकादशी के दिन खान-पान का भी विशेष ध्यान रखा जाता है। ऐसे में इस दिन जो कोई व्रत रखते हैं वे फलाहार का सेवन कर सकते हैं। वहीं अगर कोई न रख पाए तो उसे इस दिन तामसिक भोजन ग्रहण नहीं करना चाहिए। इस दिन सिर्फ सात्विक भोजन श्रीहरि की कृपा दिला सकती है। ऐसे में इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
न्यूज 24 पर पढ़ें ज्योतिष, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।









