Raksha Bandhan 2023: हर साल सावन मास की पूर्णिमा के दिन रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं, साथ ही प्रभु से उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। सावन मास की पूर्णिमा पर राखी बांधने की परंपरा बेहद पुरानी है। मान्यता है कि इंद्र देव की पत्नी शचि ने अपने पति की सफलता के लिए उन्हें राखी बांधी थी। जिसके परिणामस्वरूप इंद्र ने दानवों पर विजय प्राप्त की। आइए जानते हैं कि साल 2023 में रक्षा बंधन की सही तिथि और शुभ मुहूर्त क्या है और किस समय राखी बांधने से भाई की उम्र लंबी होगी।
रक्षा बंधन 2023 शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस सावन मास की पूर्णिमा 30 अगस्त को है। इस दिन सुबह 10 बजकर 59 मिनट से रात्रि 9 बजकर 03 मिनट तक भद्रा का साया रहने वाला है। ऐसे में इस दिन शाम राखी बांधने के लिए मुहूर्त शाम 5.32 बजे से लेकर 6.32 तक के बीच है। वहीं इस दिन राखी बांधने के लिए रात का महूर्त 9 बजे के बाद का है। ऐसे में उपरोक्त मुहूर्त में 30 अगस्त को भी राखी बांधी जा सकती है। इस दौरान भद्रा साया नहीं है। इसके अलावा 31 अगस्त को राखी बांधने के लिए शुभ अमृत मुहूर्त सुबह 5 बजकर 42 मिनट से लेकर 7 बजकर 5 मिनट तक है। साथ ही इस बीच भद्रा का साया नहीं है।
यह भी पढ़ें: Laal Kitab Upay: लाल किताब के इन उपायों को करते ही खुल जाएंगे बंद किस्मत के ताले! हमेशा भरी रहेगी तिजोरी
राखी बांधते समय कौन सा मंत्र बोलें
येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:
तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि ,रक्षे माचल माचल:
अर्थ- जो रक्षा सूत्र राजा बलि को बांधा गया था, वही पवित्र धागा मैं अपने भाई की कलाई पर बांध रही हूं। जो मेरे भाई को हमेशा मेरे भाई की रक्षा करेगा और उन्हें विपत्तियों से बचाएगा। वहीं जब भाई की कलाई पर राक्षा सूत्र बांधा जाए उस वक्त भाई को अपनी बहन की रक्षा के लिए उन्हें वचन देना चाहिए। मान्यता है कि जब बहनें रक्षाबंधन के दिन शास्त्रों में दिए गए इस मंत्र का उच्चारण करते हुए अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं, तो उनके भाई को लंबी उम्र का वरदान प्राप्त होता है।
यह भी पढ़ें: नहाने के बाद इन 3 कार्यों को करने से होता है जबरदस्त धन लाभ, वास्तु के मुताबिक जानें करना है क्या
डिस्क्लेमर : यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र और सामान्य जानकारी पर आधारित है और केवल सूचनाओं के लिए दी गई है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के जानकार से जरूर सलाह लें।