Rahu Ketu Gochar 2025: साल 2025 का जल्द आरंभ होने वाला है, जो ग्रह गोचर के लिहाज से बेहद खास है। इस दौरान शुक्र, मंगल, बुध समेत राहु और केतु राशि और गोचर करेंगे। नवग्रहों में राहु-केतु का खास महत्व है, जिनका मिलाजुला प्रभाव 12 राशियों के जीवन पर समय-समय पर पड़ता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, 18 मई 2025 को राहु और केतु साथ में राशि परिवर्तन करेंगे। हालांकि ये गोचर अलग-अलग राशियों में होगा। 18 मई 2025, दिन रविवार को दोपहर 4 बजकर 30 मिनट पर राहु कुंभ राशि और केतु सिंह राशि में गोचर करेंगे।
आज हम आपको पंचांग की मदद से उन तीन राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें 2025 में राहु-केतु गोचर से विशेष लाभ होने की संभावना है।
राहु-केतु गोचर इन 3 राशियों के लिए रहेगा लकी!
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोगों के लिए राहु-केतु का राशि परिवर्तन करना शुभ रहेगा। प्रत्येक काम में भाग्य का साथ मिलेगा, जिससे सभी कार्य पूरे होते चले जाएंगे। बिजनेस से जुड़ी यात्राओं से लाभ होगा। व्यापारियों को तगड़ा मुनाफा होने की संभावना है, जिससे व्यापार में स्थिरता आएगी। नौकरीपेशा जातकों की इनकम में वृद्धि होगी, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। अविवाहित जातकों को प्यार के मामले में सफलता मिलेगी। जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताने से शादीशुदा जातकों का मूड अच्छा रहेगा।
ये भी पढ़ें- Chandra Gochar 2024: न्यू ईयर से पहले 3 राशियों को होगा तगड़ा मुनाफा! चंद्र ने किया गोचर
तुला राशि
अविवाहित जातकों का किसी पुराने दोस्त से विवाह तय हो सकता है। सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में इजाफा होगा। कारोबारियों की कुंडली में आर्थिक उन्नति के योग बन रहे हैं। नौकरीपेशा जातकों का कद बढ़ेगा। छात्रों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। उम्रदराज जातकों की सेहत पहले के मुकाबले ज्यादा अच्छी रहेगी। दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बन सकता है। हाल ही में जिन लोगों ने प्रतियोगी परीक्षा के एग्जाम दिए हैं, उन्हें उसमें अच्छे अंक हासिल होंगे।
मकर राशि
साल 2025 में बिजनेसमैन भूमि या वाहन खरीद सकते हैं। राहु-केतु की विशेष कृपा से मकर राशि के जातकों के जीवन में खुशियों का आगमन होगा। उम्रदराज जातकों की सेहत सामान्य रहेगी। कारोबारियों को निवेश के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे, जिससे भविष्य में मोटा मुनाफा होने की संभावना है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को सफलता मिलने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- Video: राहु गोचर से इस राशि के लोगों को होगा तगड़ा मुनाफा, बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।