Rahu-Ketu Gochar 2025: नवग्रहों के महत्वपूर्ण अंग राहु और केतु का ज्योतिष शास्त्र में खास महत्व है। राहु-केतु छाया ग्रह हैं जो एक तय समय के बाद राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। जब भी राहु-केतु की चाल में बदलाव होता है तो उसका प्रभाव सभी राशियों के ऊपर पड़ता है। जहां कुछ लोगों को राहु-केतु गोचर से लाभ होता है तो कुछ लोगों को विभिन्न परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है।
वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार बीते दिनों 16 मार्च 2025 को शाम 6 बजकर 50 मिनट पर राहु ने पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र और केतु ने उत्तरा फाल्गुनी में गोचर कर लिया है। चलिए जानते हैं बीते दिनों राहु-केतु के गोचर से किन-किन राशियों को लाभ होने की संभावना अधिक है।
राहु-केतु गोचर का राशियों पर शुभ प्रभाव
मेष राशि
राहु-केतु के गोचर के कारण मेष राशि के जातकों को कुछ खास लाभ होने की संभावना है। लव लाइफ में खुशहाली रहेगी। घरवालों के साथ अच्छा समय बिताएंगे जिससे उन्हें जानने का मौका मिलेगा। युवाओं को किसी प्रभावशाली व्यक्ति के संपर्क में आने से लाभ होगा। जल्द करियर में ऊंचा मुकाम हासिल हो सकता है। वहीं जो लोग सिंगल हैं और किसी से प्यार करते हैं उनका रिश्ता इस माह पक्का हो सकता है।
ये भी पढ़ें- सात फेरे लेने से पहले जीवनसाथी के नाम का टैटू बनवाना पड़ेगा भारी! जानें किस ग्रह के कारण टूटता है रिश्ता?
कर्क राशि
ये गोचर कर्क राशि के जातकों के लिए लकी रहने वाला है। माता-पिता का मानसिक तनाव कम होगा। जल्द पुत्र का विवाह तय हो सकता है। वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में आने से नौकरीपेशा जातकों को लाभ होगा। समाज में नाम होने के साथ-साथ धन कमाने के नए अवसर प्राप्त होंगे। यदि किसी दोस्त को पैसे उधार दे रखे हैं तो धन वापस मिलने की प्रबल संभावना है।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों की लव लाइफ पर राहु-केतु गोचर का शुभ प्रभाव पड़ेगा। हाल ही में जिन लोगों का विवाह हुआ है उनका जीवनसाथी संग रिश्ता मजबूत होगा। उम्रदराज जातकों की सेहत यदि खराब चल रही है तो स्वास्थ्य में सुधार होने की संभावना है। वहीं जो लोग लंबे समय से सिंगल हैं उन्हें राहु-केतु की कृपा से इस हफ्ते अपना प्यार मिल सकता है। नौकरीपेशा और कारोबारियों को जल्द आर्थिक लाभ होने के योग हैं।
ये भी पढ़ें- Video: 31 मार्च से पहले शनि के मूलांक 8 वालों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी! जानें कैसी रहेगी सेहत और लव लाइफ?
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।