Pradosh Vrat October 2023: सनातन धार्मिक परंपरा में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व है। मान्यतानुसार, यह दिन देवाधिदेव महादेव को समर्पित है। कहते हैं कि इस दिन शिवजी और माता पार्वती की पूजा करने से सभी प्रकार के सांसारिक कष्टों से मुक्ति मिलती है। पंचांग के अनुसार, अक्टूबर महीने का आखिरी प्रदोष व्रत 26 तारीख को रखा जाएगा। इस बार प्रदोष व्रत गुरुवार को पड़ने के कारण गुरू प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाएगा। शास्त्रीय मान्यता के अनुसार, गुरू प्रदोष व्रत रखने से जातक के विरोधी परास्त होते हैं। साथ ही व्यक्ति के सारे कार्य बिना किसी रुकावट के पूर्ण होते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, धार्मिक महत्व और मैरिड लाइफ में खुशहाली लाने के लिए महा उपाय।
प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त
दृक पंचांग के अनुसार, आश्विन शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 26 अक्टूबर को सुबह 9 बजकर 44 मिनट से शुरू होगी। जबकि इस तिथि की समाप्ति 27 अक्टूबर को 6 बजकर 55 मिनट पर होगी। ऐसे में उदया तिथि की मान्यता के अनुसार, प्रदोष व्रत 26 अक्टूबर को रखा जाएगा। इस दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 26 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 41 मिनट से रात 8 बजकर 16 मिनट तक है। ऐसे में इस दौरान भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से विशेष लाभ प्राप्त होगा।
प्रदोष व्रत पूजन विधि
गुरू प्रदोष व्रत के दिन सूर्योदय से पहले उठें। इसके बाद स्नान आदि से निवृत होकर साफ-सुथरे वस्त्र धारण करें। इतना करने के बाद पूजा मंदिर या पूजा-स्थल को साफ करके गंगाजल से शुद्ध करें। अब वहां पूजन के लिए आसन लगाएं। इसके बाद मंदिर में धूप-दीप जलाएं। फिर शिवलिंग पर जल से अभिषेक करें। इसके बाद भगवान शिव, माता पार्वती और गणपति जी की पूजा करें। अब भगवान शिव को भोग समर्पित करें। पूजन के अंत में भगवान शिव और माता पार्वती की आरती उतारें। शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप करेंगे तो बेहतर होगा।
यह भी पढ़ें: 30 साल बाद शरद पूर्णिमा के दिन लग रहा चंद्र ग्रहण, गर्भवती महिलाएं रहें सावधान! इन नियमों का करें पालन
प्रदोष व्रत पर क्या करें उपाय, ताकि वैवाहिक जीवन में बनी रहे मिठास?
प्रदोष व्रत गुरुवार के दिन पड़ रहा है। ऐसे में यह दिन वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए खास रहेगा। मान्यता है कि इस दिन खास उपाय करने से दांपत्य जीवन में मिठास बनी रहती है। ऐसे में गुरू प्रदोष व्रत के दिन एक लोटे में जल भरकर रखें। फिर इस जल में काल तिल और गुड़ मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित कर दें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से दांपत्य जीवन हमेशा के लिए खुशहाल रहता है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।