डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Pigeon Good Omens: कई बार घर से बाहर निकलते वक्त या यात्रा के दौरान अचानक कबूतर बीट कर देते हैं। हालांकि उस वक्त तो ऐसी स्थिति थोड़ी अजीब लगती है, साथ ही मन में कई प्रकार के प्रश्न उठने लगते हैं, आखिर जिस कार्य के लिए निकल रहे हैं, उसमें सफलता मिलेगी या नहीं। मन में यह विचार भी आने लगता है कि पता नहीं काम बनेगा या बिगड़ेगा? ना जानें ऐसे कितने ही सवाल मन मे उठने लगते हैं। हालांकि ज्योतिष शास्त्र में इसके संकेतों के बारे में बताया गया है। आइए जानते हैं कि कबूतरों अचानक शरीर पर बीट करना शुभ या अशुभ संकेत देते हैं।
सिर पर कबूतर का बीट
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सिर पर कबूतरों का बीट करना भविष्य की कई घटनाओं के बारें में पूर्व संकेत देता है। ऐसे में अगर आपके साथ ही ऐसा हो तो परेशान ना हों, समझें कि बहुत जल्द कोई बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। इसके साथ ही कबूतरों का सिर पर बीट करना इस बात का भी संकेत देता है कि बहुत जल्द अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: बुध-गोचर से बना राजयोग करेगा इन 3 राशियों भाग्योदय, जॉब-बिजनेस में होगी छप्परफाड़ कमाई
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कबूतरों का सिर पर बीट करना धन लाभ का भी संकेत देता है। अगर आप कहीं यात्रा पर निकल रहे हैं और इस क्रम में आपके सिर पर कबूतर बीट कर दे तो यह इस बात का संकेत है कि बहुद जल्द कहीं से तागड़ा धन लाभ होने वाला है। इसके अलावा यह इस बात का भी संकेत है कि जिस कार्य के लिए आप निकल रहे हैं, उसमें सफलता मिलने वाली है।
घर में कबूतर का घोंसला होना शुभ या अशुभ
अक्सर कबूतर अपना आशियाना किसी घर में सुरक्षित स्थान पर बना लेते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कबूतर का संबंध राहु से है। ऐसे में घर में कबूतरों का घोंसला होना इस बात का संकेत हैं कि अगर कुंडली में राहु की दशा ठीक नहीं है तो वह बहुत जल्द ठीक होने वाला है। वहीं अगर कबूतर घोंसले में अंडा देता है तो यह शुभ है। यह इस बात का भी संकेत देता है कि बहुत जल्द कोई बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है।
यह भी पढ़ें: शाम को इस समय मां लक्ष्मी निकलती हैं भ्रमण पर, मगर ऐसे 2 लोगों के घर कभी नहीं करतीं प्रवेश