Paush Amavasya 2024 Shubh Tithi And Puja Vidhi: सनातन धर्म में पौष का महीना बेहद ही खास माना जाता है, क्योंकि इस दिन शुभ कार्य, धार्मिक और आध्यात्मिक कार्य किए जाते हैं। पौष माह में अमावस्या तिथि का दिन बेहद ही शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन शुभ कार्य करने से आत्मा को शांति मिलती है। दृक पंचांग के अनुसार, पौष माह की अमावस्या तिथि इस माह के 11 जनवरी को है। पौष माह की अमावस्या तिथि की अपनी मान्यता और नियम है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जिस जातक की कुंडली में पितृ दोष है, वैसे जातक पौष की अमावस्या तिथि के दिन पूर्वजों को मुक्ति और शांति प्रदान करा सकते हैं। पौष माह को मा लक्ष्मी के रूप में भी माना जाता है। तो आज इस खबर में जानेंगे पौष माह की शुभ तिथि कब है। साथ ही इस दिन पूजा करने का नियम क्या है। आइए विस्तार से जानते हैं।
पौष अमावस्या की शुभ तिथि
दृक पंचांग के अनुसार, पौष माह की अमावस्या तिथि 11 जनवरी 2024 दिन बृहस्पतिवार को है। पंचांग के अनुसार, अमावस्या तिथि की शुरुआत 10 जनवरी 2024 दिन बुधवार को शाम 8 बजकर 10 मिनट पर होगा और समापन 11 जनवरी दिन गुरुवार शाम 5 बजकर 26 मिनट पर होगा।
यह भी पढ़ें- 7 जनवरी को बुध करेंगे धनु राशि में प्रवेश, 3 राशि वालों को होगा छप्परफाड़ धन का लाभ
पौष अमावस्या की पूजा विधि
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पौष अमावस्या के दिन प्रातकाल उठकर स्नान करें। उसके बाद साफ-सुथरा वस्त्र धारण करना चाहिए।
वस्त्र धारण करने के बाद देसी घी का दीया जलाएं और साथ ही पितरों को तर्पण दें।
पौष अमावस्या के दिन ब्राह्मण या किसी गरीब को सात्विक भोजन कराएं।
उसके बाद योग्य पुरोहित के माध्यम से पितरों का तर्पण करें।
साथ ही इस दिन ब्राह्मण को कपड़े भी दान में दें।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पौष अमावस्या के दिन पितरों को तर्पण करने के बाद जरूरतमंदों को भोजन, वस्त्र व पैसों का दान करना चाहिए।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन गाय, कुत्ते और कौवे को भोजन कराना बेहद शुभ माना गया है।
यह भी पढ़ें- 12 राशियों के लिए साल 2024 का पहला महीना कैसा रहेगा, पढ़ें पूरे माह का राशिफल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।