Papankusha Ekadashi 2023 Date: आज यानी 25 अक्टूबर दिन बुधवार को पापांकुशा एकादशी का व्रत रखा जा रहा है। पंचांग के अनुसार, आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पापांकुशा के नाम से जाना जाता है। हिंदू धर्म में पापांकुशा एकादशी व्रत का बहुत ही अधिक महत्व होता है। मान्यता है कि जो जातक इस दिन व्रत रखता है, उससे भगवान विष्णु अति प्रसन्न होते हैं, साथ ही जातक को धन-दौलत, सुख, सौभाग्य की प्राप्ति होती है। साथ ही इस व्रत को करने से सारे पाप नाश हो जाता है। तो आइए इस खबर में जानते हैं पापांकुशा एकादशी व्रत की शुभ तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में।
पापांकुशा एकादशी शुभ तिथि और मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, पापांकुशा एकादशी का 25 अक्टूबर 2023 दिन बुधवार यानी आज है। एकादशी की शुरुआत 24 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 14 मिनट से हुई थी और आज दोपहर 12 बजकर 32 मिनट पर समापन होगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, पापांकुशा एकादशी का व्रत आज रखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें- करवा चौथ पर 100 साल बाद बना ग्रहों का महासंयोग, 3 राशियों को मिलेगा राजा जैसा सुख
पापांकुशा एकादशी की पूजा विधि
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पापांकुशा एकादशी के दिन प्रात काल उठकर स्नान ध्यान करें। साथ ही स्वच्छ वस्त्र धारण करें और साथ में व्रत का संकल्प लें।
इसके साथ ही पापांकुशा एकादशी पर भगवान विष्णु का विधिपूर्वक की पूजा करें। साथ ही धूप-दीप और फल, फूल अर्पित करें। इसके बाद द्वादशी के दिन प्रात काल उठकर स्नान करें और पूजा करें।
उसके बाद सात्विक भोजन बनाकर किसी पंडित जी को भर पेट भोजन कराए और यथा शक्ति दान दक्षिणा देकर विदा करें।
उसके बाद ही व्रत का पारण करें।
यह भी पढ़ें- एकादशी व्रत पर इन 9 राशियों को मिलेगा विष्णु भगवान का आशीर्वाद
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।