कर्मफल दाता शनि का शास्त्रों में खास महत्व है। बीते दिनों 29 मार्च 2025 को देर रात 11 बजकर 1 मिनट पर शनि देव ने मीन राशि में गोचर किया है। ऐसे में मीन राशि में बुध, सूर्य, राहु, शुक्र और शनि की युति बन रही है, जिससे पंचग्रही योग का निर्माण हो रहा है। 13 अप्रैल 2025 तक मीन राशि में ये पंचग्रही योग बना रहेगा, जिसके कारण कुछ राशियों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। चलिए जानते हैं आने वाले दिनों में पंचग्रही योग के कारण किन पांच राशियों के जीवन में परेशानियों का आगमन होने वाला है।
पंचग्रही योग का राशियों पर अशुभ प्रभाव
मेष राशि
पंचग्रही योग के अशुभ प्रभाव के कारण मेष राशि के जातकों के जीवन में अचानक परेशानियां आएंगी। कारोबारी वर्ग जल्दबाजी में कुछ ऐसे फैसले ले सकते हैं, जिसके कारण उन्हें भविष्य में पछताना पड़ेगा। नौकरी कर रहे जातकों का मन परेशान रहेगा, जिसके कारण ऑफिस का काम प्रभावित होगा। मैरिड लाइफ में भी उतार-चढ़ाव आएंगे।
ये भी पढ़ें- Video: 3 जून 2027 तक इस राशि के लोग शनि के कारण रहेंगे परेशान, सता सकते हैं पुराने रोग!
मिथुन राशि
बिजनेस में अचानक उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। घर की बेटी परेशान रहेगी, जिसके कारण घर का माहौल तनावपूर्ण रहेगा। पुराने कर्ज के कारण आने वाले दिनों में मिथुन राशि के जातकों को तनाव रहेगा। जिन लोगों का विवाह हुआ है, उनकी लाइफ में परेशानियां उत्पन्न होंगी।
View this post on Instagram
कन्या राशि
मीन राशि में बनने वाला पंचग्रही योग कन्या राशि के लोगों के लिए शुभ नहीं रहेगा। परिवारवालों के बीच अनबन होगी। जो लोग रिलेशनशिप में हैं, उनका रिश्ता टूट सकता है। पुराने लोन के कारण कारोबारी वर्ग परेशान रहेंगे। जबकि नौकरीपेशा जातकों को मानसिक तनाव रहेगा। इसके अलावा सेहत में भी उतार-चढ़ाव आने की संभावना है।
वृश्चिक राशि
पंचग्रही योग का अशुभ प्रभाव 13 अप्रैल 2025 तक वृश्चिक राशि के जातकों के ऊपर पड़ेगा। जहां कुछ लोगों का काम में मन नहीं लगेगा, तो कुछ जातक पैसों के लिए परेशान रहेंगे। पिछले साल किसी से पैसे उधार लिए थे या लोन लिया था, तो उसके कारण अब परेशानी होगी। घर में क्लेश रहेगा और तबीयत भी खराब हो सकती है।
मीन राशि
पंचग्रही योग मीन राशि में बन रहा है, जिसके कारण इन्हें सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। 13 अप्रैल 2025 तक किसी से पैसे उधार न लें। नहीं तो आगे चलकर उसे चुकाने में परेशानी होगी। जिन लोगों की उम्र 65 से अधिक है, वो अपनी सेहत का खास ध्यान दें और बाहर का खाना खाने से बचें।
ये भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: अप्रैल में इन 3 राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें! गुरु के नक्षत्र में बुध करेंगे गोचर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।