Hast Rekha Shastra: आज के समय में हर कोई अपने भविष्य को लेकर चिंतित रहता है। हर किसी व्यक्ति के मन में यह सवाल जरूर उठता है कि आने वाले समय में जीवन साथी कैसा होगा? नौकरी मिलेगी या नहीं? आगे चलकर संतान सुख की प्राप्ति होगी या नहीं, या फिर कितनी संतान की प्राप्ति हो सकती है। इस तरह के सवालों के जवाब जानने को लोग इच्क्षुक रहते हैं। तो ऐसे सवालों का जवाब ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से जान सकते हैं।
शादी होने के बाद हर व्यक्ति अपने परिवार को आगे बढ़ाना चाहता है। घर में नन्हे-मुन्ने मेहमान लाने के बारे में सोचते हैं। लेकिन, व्यक्ति को पता नहीं होता है कि उसके भाग्य में संतान सुख की प्राप्ति है भी या नहीं। तो आइए हाथ की लकीरों से जानते हैं कि आपके भाग्य में कितनी संतान हैं।
हाथ की लकीरों से जानें संतान सुख के बारे में
हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार, किसी भी व्यक्ति के हाथ की छोटी उंगली के नीचे बुध पर्वत होता है। उस बुध पर्वत के पास दिखने वाली खड़ी रेखा और हाथ के अंगूठे के नीचे जितनी भी रेखाएं रहती हैं, उन रेखाओं को संतान रेखा माना गया है। ऐसी मान्यता है कि इन रेखाओं के माध्यम से किसी भी व्यक्ति की संतान के बारे में जान सकते हैं।
हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार, अगर आपके हाथ में उपस्थित बुध पर्वत और शुक्र पर्वत पर सभी रेखाएं साफ हैं, तो आप उसे गिनकर पता लगा सकते हैं, कि उस व्यक्ति या आपको कितनी संतान की प्राप्ति होगी।
हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार, हाथ में साफ और स्पष्ट रेखाओं से भविष्य में होने वाली संतानों के बारे में जान सकते हैं।
बुध पर्वत और शुक्र पर्वत पर उपस्थित रेखा जो थोड़ी हल्की होती है। उस रेखा से आप जान सकते हैं कि आपके भविष्य में कितनी कन्या की प्राप्ति हो सकती है।
यह भी पढ़ें – देव दीपावली पर बनेगा भद्रावास, रवि योग, जानें शुभ मुहूर्त
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।