December 2025 Grah Gochar: द्रिक पंचांग के अनुसार, ज्योतिषीय दृष्टि से नवंबर 2025 का महीना बेहद खस साबित हो सकता है. इस माह में केवल 3 ग्रह ही राशि परिवर्तन करने वाले हैं. ये हैं: शुक्र, सूर्य और बुध.
- पंचांग के अनुसार, सुख-वैभव के दाता शुक्र ग्रह 2 नवम्बर 2, 2025 को 01:21 PM बजे कन्या से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करेंगे.
- वहीं, आत्मा और पिता के कारक सूर्यदेव 16 नवंबर को 01:44 PM बजे तुला से निकलकर वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे.
- जबकि, वाणी-व्यापार के स्वामी ग्रह बुध 23 नवंबर को 11:27 AM बजे तुला राशि में प्रवेश करेंगे.
ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य बताते हैं कि इस माह में शुक्र एकमात्र ऐसे ग्रह हैं, जो दो बार राशि परिवर्तन करने वाले हैं, जो 26 नवंबर को होगा. इन तीनों ग्रहों का राशि परिवर्तन पूरे माह सभी राशियों को प्रभावित करते रहेंगे. आइए जानते हैं, किस राशि पर कैसा असर होगा?
मेष राशि
इस माह शुक्र, सूर्य और बुध के गोचर से मेष राशि के जातकों के संबंधों में मधुरता बढ़ेगी. विशेष रूप से दांपत्य जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा. जीवनसाथी के साथ समय बिताने के अवसर मिलेंगे. व्यवसायिक साझेदारी में लाभ मिल सकता है. हालांकि महीने के अंत में कुछ मानसिक उलझनें आ सकती हैं, इसलिए निर्णय सोच-समझकर लें. सेहत सामान्य रहेगी.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए यह महीना व्यस्तताओं भरा रहेगा. कार्यस्थल पर जिम्मेदारियाँ बढ़ेंगी. शुक्र के प्रभाव से कार्यक्षेत्र में रचनात्मकता आएगी और सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. सूर्य का गोचर आपको स्वास्थ्य पर ध्यान देने की सलाह देता है. खानपान संयमित रखें. बुध का स्थान परिवर्तन आर्थिक मामलों में लाभ का संकेत दे रहा है.
मिथुन राशि
इस माह मिथुन राशि के जातकों के प्रेम जीवन में विशेष प्रगति हो सकती है. जो जातक सिंगल हैं, उनके जीवन में कोई खास व्यक्ति दस्तक दे सकता है. छात्रों के लिए भी समय अनुकूल है. सूर्य के प्रभाव से आत्मविश्वास बढ़ेगा, लेकिन अहंकार से बचें. महीने के अंत में बुध के गोचर से पारिवारिक माहौल में खुशहाली आएगी. खर्चों पर नियंत्रण रखें.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए यह माह पारिवारिक जिम्मेदारियों से भरा रहेगा. शुक्र के गोचर से घर में साज-सज्जा की योजनाएं बन सकती हैं. माता-पिता के साथ संबंधों में मधुरता आएगी. सूर्य का गोचर मानसिक तनाव दे सकता है, इसलिए ध्यान और मेडिटेशन से लाभ मिलेगा. बुध का प्रभाव संपत्ति संबंधी कार्यों में सफलता देगा.
सिंह राशि
इस माह सिंह राशि के जातकों को यात्राएं करनी पड़ सकती हैं. ये यात्राएं लाभकारी रहेंगी. शुक्र के प्रभाव से भाइयों-बहनों से संबंध बेहतर होंगे. सूर्य के गोचर से वाणी में तीखापन आ सकता है, संयम से बात करें. बुध का गोचर आपकी संवाद शैली को प्रभावशाली बनाएगा. लेखन और संचार के क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ मिल सकता है.
कन्या राशि
कन्या राशि के लिए यह माह आर्थिक दृष्टि से लाभकारी रहेगा. शुक्र के राशि परिवर्तन से धन प्राप्ति के योग बनेंगे. महीने के अंत में शुक्र दोबारा गोचर करेंगे, जिससे खर्चों में अचानक वृद्धि हो सकती है. सूर्य का गोचर आत्ममूल्यांकन के लिए उपयुक्त है. बुध आपकी निर्णय लेने की क्षमता को मजबूत बनाएगा.
तुला राशि
तुला राशि के लिए यह माह विशेष महत्व का रहेगा क्योंकि शुक्र आपकी ही राशि में गोचर करेंगे. यह आत्मविश्वास बढ़ाएगा और व्यक्तित्व में आकर्षण लाएगा. नए संपर्क बनेंगे. सूर्य के प्रभाव से थोड़ी चिड़चिड़ाहट आ सकती है, धैर्य रखें. बुध का गोचर भी आपकी राशि में होने से आपकी संवाद क्षमता बहुत प्रभावशाली रहेगी.
वृश्चिक राशि
इस माह वृश्चिक राशि के जातकों को आत्मविश्लेषण का अवसर मिलेगा. शुक्र के गोचर से मानसिक शांति में वृद्धि होगी. सूर्य का आपकी राशि में प्रवेश आत्मबल बढ़ाएगा. नया कार्य शुरू करने के लिए समय अनुकूल है. बुध के गोचर से कुछ पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है, जो भावनात्मक सुकून देंगे.
ये भी पढ़ें: Bhai Dooj 2025: जब भाई नहीं हो पास तो कैसे मनाएं ‘भाई दूज’, अपनाएं ये उपाय; होगी अकाल मृत्यु से रक्षा
धनु राशि
धनु राशि के लिए यह महीना सामाजिक जीवन में व्यस्तताओं से भरा रहेगा. शुक्र के प्रभाव से नए मित्र बनेंगे. सूर्य का गोचर आपको लक्ष्य के प्रति अधिक गंभीर बनाएगा. बुध का स्थान परिवर्तन आपकी योजनाओं को स्पष्टता देगा. समय का सदुपयोग करें. यात्राएं लाभकारी हो सकती हैं.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए यह माह करियर में नई संभावनाएं लेकर आ सकता है. शुक्र के गोचर से उच्च अधिकारियों से संबंध बेहतर होंगे. सूर्य का गोचर आपको पद-प्रतिष्ठा दिला सकता है. बुध आपकी योजनाओं में स्पष्टता लाएगा. हालांकि महीने के अंत में काम के तनाव को संतुलित करना जरूरी होगा.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों को इस माह भाग्य का साथ मिलेगा. उच्च शिक्षा, विदेश यात्रा या धर्म-कर्म से जुड़ी गतिविधियाँ सफल होंगी. शुक्र का गोचर जीवन में आनंद देगा. सूर्य और बुध का गोचर आपके दृष्टिकोण को व्यावहारिक बनाएगा. नई चीजें सीखने का अवसर मिलेगा. वरिष्ठों का मार्गदर्शन उपयोगी रहेगा.
मीन राशि
मीन राशि के लिए यह महीना मिश्रित फल देने वाला रहेगा. आर्थिक मामलों में सावधानी रखें. शुक्र के प्रभाव से जीवनसाथी के साथ संबंधों में निकटता बढ़ेगी. सूर्य का गोचर कुछ मानसिक तनाव दे सकता है, लेकिन यह आत्मविकास के लिए आवश्यक रहेगा. बुध के गोचर से रिसर्च, मनोविज्ञान और गूढ़ विषयों में रुचि बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: बच्चों की परवरिश में ये 5 गलतियां माता पिता को बना देती हैं असफल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.