Navpancham Yoga: शनिवार 8 मार्च, 2025 को दिन में 10 बजकर 40 मिनट से सूर्य और मंगल नवपंचम योग का निर्माण करेंगे, जिसे ज्योतिष शाश्त्र में काफी शुभ और फलदायी माना गया है। यदि ज्योतिष शाश्त्र की गणितीय गणना के अनुसार देखें, तो यह योग तब बनता है, जब दो ग्रह एक-दूसरे से 120 डिग्री पर स्थित होते हैं। वहीं, ज्योतिष सिद्धांत के मुताबिक, जब कोई दो ग्रह कुंडली और काल पुरुष कुंडली में नवें और पांचवें भाव में बैठते हैं, तो नवपंचम योग का निर्माण होता है।
वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, कुंडली का नवां और पांचवां भाव सबसे शुभ घर माना जाता है। 8 मार्च को इन दोनों भावों में सूर्य और मंगल के विराजमान होने से बना यह योग यूं तो सभी राशियों के लिए लाभकारी है। लेकिन ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, सूर्य और मंगल की कल्याणकारी नवपंचम दृष्टि से 3 राशियों के जातकों के शिक्षा, करियर, व्यापार, कारोबारी संबंध, नौकरी, पारिवारिक और दांपत्य जीवन, लव लाइफ आदि पहलुओं पर सकारात्मक परिणाम मिलने के योग बनेंगे। आइये जानते हैं, ये 3 लकी राशियां कौन-सी हैं?
ये भी पढ़ें: Kapoor ke Totke: जिंदगी की इन 5 परेशानियों से दूर रखता है कपूर, ऐसे करें इस्तेमाल
मेष राशि
मेष राशि के जातकों पर सूर्य और मंगल की नवपंचम दृष्टि का विशेष प्रभाव पड़ेगा। मेष राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं और सूर्य इस राशि में उच्च के होते हैं। इसलिए, यह योग मेष राशि के जातकों के लिए अत्यंत शुभ और फलदायी साबित होगा। इस राशि के छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम मिलेंगे। उनकी मेहनत और लगन से अच्छे अंक प्राप्त होंगे। करियर के क्षेत्र में भी जातकों को उन्नति के अवसर मिलेंगे। यदि नौकरीपेशा लोगों का कामकाज पिछले 6 महीने में अच्छा रहा है, तो आपकी पदोन्नति होने योग बन रहे हैं।नए प्रोजेक्ट्स और जिम्मेदारियां मिलेंगी, जिन्हें पूरा करने से आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। व्यापार और कारोबार में निवेश के लिए यह समय अच्छा है। दांपत्य जीवन में प्रेम और स्नेह बढ़ेगा। पति-पत्नी के बीच तालमेल बेहतर होगा। प्रेम संबंधों में नई ऊर्जा आएगी। परिवार के सदस्यों से सहयोग और समर्थन मिलेगा।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों पर सूर्य और मंगल की नवपंचम दृष्टि का प्रभाव अत्यंत शुभ होगा। सिंह राशि के स्वामी सूर्य है और मंगल इस राशि के जातकों के लिए मित्र ग्रह की भूमिका निभाते है। इसलिए, यह योग सिंह राशि के जातकों के लिए विशेष लाभकारी साबित होगा। करियर के क्षेत्र में सिंह राशि के जातकों को उन्नति के अवसर मिलेंगे। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन के साथ वेतन वृद्धि के योग बनेंगे। नए कौशल सीखने और स्वयं को शैक्षणिक रूप से सुधारने के लिए यह समय अच्छा है। निवेश के लिए यह समय अच्छा है, लेकिन सावधानीपूर्वक निर्णय लें। विदेश से जुड़े कारोबार में अच्छी प्रगति होगी। जो छात्र कला, संगीत या रचनात्मक क्षेत्रों में हैं, उन्हें अच्छे परिणाम मिलेंगे। पति-पत्नी के बीच तालमेल बेहतर होगा। प्रेम संबंधों में नई ऊर्जा आएगी। यदि आप किसी रिश्ते में हैं, तो यह समय आपके लिए खुशहाली लेकर आएगा।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों पर सूर्य और मंगल की नवपंचम दृष्टि का प्रभाव अत्यंत शुभ होगा। यदि आप नौकरी की तलाश में हैं, तो इस समय आपको अच्छे अवसर मिल सकते हैं। व्यापारियों के लिए यह समय अच्छा है। नए ग्राहक और व्यापारिक संबंध बनेंगे, जिससे आय में वृद्धि होगी। पुराने ऋण या दबाव से मुक्ति मिल सकती है। व्यापारिक यात्राएं लाभदायक साबित होंगी। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के योग बनेंगे। विशेष रूप से, जो छात्र उच्च शिक्षा या शोध कार्य में लगे हैं, उन्हें सफलता मिलेगी। दांपत्य जीवन में प्रेम और स्नेह बढ़ेगा। पति-पत्नी के बीच तालमेल बेहतर होगा। विवाह योग्य जातकों को उपयुक्त जीवनसाथी मिलने के योग बनेंगे। पारिवारिक समारोह या उत्सव में खुशियां मनेंगी। परिवार के सदस्यों से सहयोग और समर्थन मिलेगा।
ये भी पढ़ें: Lohe ka Challa: लोहे की अंगूठी पहनना किसके लिए अशुभ और शुभ, किस ऊंगली में धारण करने से होता है लाभ?
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।