Narmadeshwar Shiv Temple: वैसे तो भगवान शिव के भक्त नंदी के बारे में खास तौर पर जानते हैं, लेकिन जो नास्तिक भी होंगे वे भी भोलेनाथ के वाहन नंदी से वाकिफ होंगे। इन सबके बीच आज हम आपको भगवान शिव के एक ऐसे मंदिर के बारे में बता रहे हैं जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यहां नंदी शिवजी की सामने समाधि में चले गए। जब लोगों ने इस शिव मंदिर से जुड़ी इस घटना के बारे में जाना तो यहां पूजा-पाठ भी शुरू कर दिया। लोगों ने यहां मौजूद शिवलिंग पर जल अर्पित करना शुरू कर दिया। आइए शिवजी के इस मंदिर से जुड़ी खास बातें जानते हैं।
हैरान करने वाला है शिव मंदिर की चौखट पर नंदी का प्राण त्यागना
दरअसल नर्मदेश्वर शिव मंदिर भारखंड राज्य स्थित बोकारो के सेक्टर सी में मौजूद है। इस मंदिर में महादेव से सामने नंदी को समाधि लेने की घटना हैरान करने वाली और चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको बता दें कि सेक्टर 2 सी के स्थित नर्मदेश्वर मंदिर परिसर में शिवजी के अलावा मां दुर्गा, संकट मोचन हनुमान जी की प्रतिमा भी है। ऐसे में यहां शिव मंदिर की चौखट पर नंदी का प्राण त्याग देना स्थानीय लोगों में कौतुहल और चर्चा का विषय है। बोकारों में चारों तरफ इसकी खूब चर्चा हो रही है। खास बात यह है कि नंदी देव ऐसे करने से पहले भोलेनाथ की तरफ अपना मुंह किए हुए थे। ऐसा मंदिर के पुजारी दिनेश पाण्डेय का कहना है। कहा जा रहा है कि कि शिवजी समक्ष हुई नंदी की इस घटना के तुरंत बाद ही स्थानीय लोगों ने मंदिर में पूजा-पाठ करने और दीपक जलाने लगे। इस मंदिर में ऐसा दीपक जलाने और पूजा-पाठ करने के का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई स्थानीय लोग तो इसे अद्भुत चमत्कार ही मान रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Rahu Gochar 2023: राहु के गोचर से 75 दिन मालामाल रहेंगे इन 3 राशियों के लोग, दोनों हाथों से बटोरेंगे पैसा!
शिव मंदिर की चौखट के सामने बैठ गए नंदी
झारखंड के बोकारो स्थित नर्मदेश्वर शिव मंदिर के पुजारी दिनेश पांडेय का करना है कि ऐसी घटना उन्होंने पहली बार देखी। जब 29 अक्टूबर 2023 की सुबह भगवान शिव के अनन्य भक्त भक्त नंदी महादेव मंदिर की चौखट के सामने आकर बैठ गए। जब मंदिर के पुजारी ने देखा तो उन्हें लगा कि नंदी महाराज को भूख लगी है। फिर उन्होंने नंदी को खाने के लिए केला दिया। लेकिन नंदी ने कुछ भी नहीं खाया और अगले दिन 5 बजे सुबह ही उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए। इस घटना के बाद नर्मदेश्वर मंदिर के प्रति लोगों की आस्था और भी पगाढ़ हो गई है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।