---विज्ञापन---

Name Horoscope 2025: A, D, G, M, P, R, S और V नाम के अक्षर वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल? जानिए 

Name Horoscope 2025: अगर A, D, G, M, P, R, S और V अक्षर से नाम शुरू होता है तो आपके लिए साल 2025 कैसा रहेगा? आइए जानते हैं।  

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 24, 2024 12:32
Share :
Name Horoscope 2025 How will be the new year for people with names starting with letters A D G M P R S and V Know varshik rashifal
नाम राशिफल 2025

Name Horoscope 2025: ज्योतिष शास्त्र में नाम के पहले अक्षर की राशि से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी दी जाती है। चाहे वो नाम पुकारने वाला हो या फिर जन्म कुंडली के हिसाब से नाम रखा गया हो, आप उस नाम की राशि से भविष्य के बारे में जान सकते हैं। आपकी राशि क्या है ये जानने के लिए बस नाम का पहला अक्षर देखना होता है। राशि पर होने वाले असर का व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। अगर कोई ग्रह चाल बदल रहा है तो इसका खास प्रभाव 12 राशियों पर शुभ व अशुभ फलों के साथ पड़ता है।

कैसा रहेगा साल 2025?

ज्योतिषी राहुल भार्गव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से कुछ नाम के शुरुआती अक्षरों वालों के लिए जानकारी दी है कि उनके लिए साल 2025 कैसा रहने वाला है। अगर आपका नाम A, D, G, M, P, R, S या V अक्षर से शुरू होता है तो आइए जानते हैं आपके लिए नया साल 2025 कैसा रहेगा?

---विज्ञापन---

खुशियों की बहार लाएगा साल 2025

ज्योतिषी राहुल भार्गव के अनुसार साल 2025 कुछ लोगों के लिए बेहतरीन रहेगा। A, D, G, M, P, R, S या V अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोगों के लिए नया साल खुशियों की बहार लेकर आएगा। इस साल दो बड़े ग्रहों गोचर से व्यक्ति के जीवन पर खास असर पड़ सकता है।

शनि और गुरु का राशि परिवर्तन 2025

साल 2025 में कर्मफल दाता शनि और ज्ञान के देवता देवगुरु बृहस्पति राशि परिवर्तन करेंगे। ऐसे में A, D, G, M, P, R, S और V नाम के अक्षर वालों के लिए नया साल उत्तम रहेगा। इन दोनों ग्रहों के राशि परिवर्तन से प्यार और शादी के मामले में सफलता हासिल होगी। अविवाहित के विवाह का योग बनेगा। कामकाज में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन हो सकता है।

ये भी पढ़ें- नए साल से पहले 3 राशियों पर मेहरबान होंगे शनि, गुरु बृहस्पति ग्रह के नक्षत्र में करेंगे प्रवेश

साल 2025 में ये राशियां रहेंगी खुशकिस्मत

  1. A- मेष राशि
  2. D- मीन राशि
  3. G- कुंभ राशि
  4. M- सिंह राशि
  5. P- कन्या राशि
  6. R- तुला राशि
  7. S- कुंभ राशि
  8. V- वृषभ राशि

ये भी पढ़ें- नए साल से 3 राशियों पर शनिदेव की मेहरबानी, 2025 में धारण करेंगे चांदी का पाया

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 24, 2024 12:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें